
चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में कोरोना के 36 लाख मामले सामने आ चुके हैं. तो इन 7 दिनों में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठक बुलाई है.
पिछले 7 दिनों में दुनियाभर में कोरोना के 3,632,109 मामले सामने आए हैं। अकेले जापान में 1055578 मामले पाए गए हैं। तो दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384,184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हांगकांग में 108,577, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107,381 मामले पाए गए हैं।
जापान में पिछले 7 दिनों में कोरोना से 1670 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अमेरिका में भी 1607 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि दक्षिण कोरिया में 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हांगकांग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की मौत हुई है.
Keep up with what Is Happening!