
कानपुर में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। शनिवार को कोरोना मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत और बिगड़ती गई इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में में भर्ती किया गया जहां तीन घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई।
रविवार को शहर में कुल 14 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही कानपुर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 94 हो गई। हालांकि पांच कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि पिछले तीन दिनों में दो मरीजों की कोरोना मौत हुई है। लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रखें इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
शनिवार देर रात बांदा के इंद्रानगर के रहने वाले लक्ष्मीकांत स्वरूप नगर के एक प्राइवेट अस्पताल से रेफर होने के बाद हैलट आए थें जहां उन्हें मैटरनिटी विंग में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि इसके तीन घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना मरीज को लिवर सिरोसिस था।
Keep up with what Is Happening!