
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 171 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 148 लोग स्वस्थ हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,342 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,47,322 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.80 लाख नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 91.25 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 44,397 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.15 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
Keep up with what Is Happening!