
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज राहत की खबर है। गुरुवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में आज कोरोना के 2000 के से कम नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 1,997 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,529 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 12 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 532 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,997 नए केस सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3,917 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे।
इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 30 हजार 362 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1920 की कमी दर्ज की गई है।
Keep up with what Is Happening!