
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज थोड़ी राहत की खबर है। गुरुवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है। इस कमी के बाद देश में आज एकबार फिर कोरोना के 4000 से कम नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 3,947 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4,272 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 27 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 325 की कमी दर्ज की गई है।
Keep up with what Is Happening!