
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में आज एक बार फिर से कोविड के नए केसों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,272 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,83,360 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,750 रह गई है. वहीं, 4474 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,611 पर पहुंच गई है.
इन 27 मामलों में वे 16 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,750 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 229 की कमी दर्ज की गई है.
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.51 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,40,13,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
Keep up with what Is Happening!