
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की रफ्तार में धीमी बनी हुई है. हालांकि, मामले रोजाना तौर पर अब भी दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 221 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 50 हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी आंकड़े के अनुसार, देश में इस वक्त एक्टिव (Active Case) मरीज़ों की संख्या 47 हजार 176 हो गई है.
कोरोना के मामलों में पहले के मुकाबले भले ही कमी आयी हो लेकिन खतरा अब भी बरकार है. कोरोना की दोनों डोज (Dose) समेत बूस्टर डोज (Booster Dose) लेने के बावजूद लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि, वैक्सीनेट होने के चलते उनके ठीक होने की संभावना बेहद अधिक हो जाती है. वैक्सीनेट लोग एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जा रहे हैं. मामले वहां गंभीर हो रहे हैं जहां लोग पहले से ही किसी और बीमारी की चपेट में हैं.
पिछले 24 घंटे में 30 लाख 76 हजार लोगों को लगी वैक्सीन
देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अब भी लगातार बरकरार है. पिछले 24 घंटे में देश में 30 लाख 76 हजार 305 लोगों को कोरोना के टीके लगे हैं. जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 215 करोड़ 26 लाख 13 हजार 49 हो गई है. वहीं, मृत्यु के आंकड़े की बात करें तो कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक 5 लाख 28 हजार 165 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
Keep up with what Is Happening!