सोने पर सुहागा: Corona Vaccine लगवाने पर मिल रहा Gold का इनाम, जानिए कहां हो रहा ऐसा
एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज है, मगर बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले नये रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है।
एक जगह कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बदले सोना और अन्य गिफ्ट दिए जा रहे हैं। जी हां ये कोई अफवाह नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के राजकोट में ऐसा हो रहा है। आइए जानते हैं मामले की पूरी डिटेल।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 की वैक्सीन लगवाना स्वैच्छिक है, लेकिन गुजरात के राजकोट में सुनार समुदाय वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त में गिफ्ट दे रहे हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इन फ्री गिफ्ट में महिलाओं को एक 'गोल्ड नोज पिन' और पुरुषों को एक हैंड ब्लेडर मिल रहा है। ये गिफ्ट उन सभी को मिल रहा है, जो समुदाय द्वारा स्थापित किए गए शिविर में कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं।
सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 1 अप्रैल से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को रात 8 बजे तक देश भर में कुल 7,44,42,267 वैक्सीन डोज रजिस्टर्ड की गयी हैं, जिनमें स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन कर्मचारी और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।
Keep up with what Is Happening!