दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से शुरू हुआ वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। इसके साथ ही देशभर में शनिवार 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मंगलवार को ही देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ है।
मंगलवार तड़के विशेष विमान के जरिए वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई जो करीब दस बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री हवाई अड्डे पहुंची।
इन्हें अब से कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा और जब टीकाकरण की शुरुआत होगी, तब टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा। पुणे जोन-5 की डीसीपी नम्रता पाटिल ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बीच पहली खेप रवाना की गई है।
केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बंगलूरू, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 उड़ानें संचालित करेंगे।'
Keep up with what Is Happening!