Meta के सहयोग से MeitY Startup Hub पूरे भारत में XR प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्राम करेंगे लॉन्च

प्रोग्राम की घोषणा आज की जाएगी. केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा मेटा की वैश्विक नीति के उपाध्यक्ष जोएल कपलान इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
Meta के सहयोग से MeitY Startup Hub पूरे भारत में XR प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्राम करेंगे लॉन्च

मेटा (Meta) के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय स्टार्टअप हब (MeitY Startup Hub - MSH) पूरे भारत में XR (Extended reality) टेक्नोलॉजी स्टार्टअप को समर्थन और गति प्रदान करने के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च करेगा.

प्रोग्राम की घोषणा आज की जाएगी. केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा मेटा की वैश्विक नीति के उपाध्यक्ष जोएल कपलान इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

यह सहयोग; उभरती और भविष्य की टेक्नोलॉजी में कुशलता बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. बड़ी संख्या में क्रिएटर्स, डेवलपर्स की मौजूदगी और एक जीवंत टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के साथ भारत मेटावर्स (Metaverse) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विशिष्ट स्थिति में है. दुनिया डिजिटल प्रोडक्ट्स की अधिक मांग को पूरा करने की दृष्टि से सप्लाई टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और उभरती प्रतिभाओं के लिए भारत की ओर देख रही है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक पहल - इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय स्टार्टअप हब - एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म है, जो टेक्नोलॉजी इनोवेशन, स्टार्टअप और IPs (intellectual properties) के निर्माण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

आज, इसे लगभग 3000+ टेक्नोलॉजी स्टार्टअप का समर्थन है, जिसे अगले तीन से पांच वर्षों में बढ़ाकर दस हजार से अधिक स्टार्टअप करने का लक्ष्य है.

आपको बता दें कि एक्सटेंडेड रियलिटी (Extended reality - XR) — ऑग्मेंटेड रियलिटी (augmented reality - AR), वर्चुअल रियलिटी (virtual reality - VR), और मिक्स्ड रियलिटी (mixed reality - MR) सहित सभी उभरती टेक्नोलॉजी के लिए एक छत्र शब्द है, साथ ही वे जिन्हें अभी बनाया जाना है. XR टेक्नोलॉजी वर्चुअल और "रियल" वर्ल्ड को मर्ज करके या बिलकुल अलग अनुभव बनाकर हमारे द्वारा अनुभव की जाने वाली वास्तविकता का विस्तार करती हैं.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news