Vastu Tips: जेब में रखा रुमाल भी कर सकता है आपको आबाद-बर्बाद, जरूर जान लें ये बातें क्यूंकि पड़ता है दैनिक जीवन पर असर
बहुत से लोग जब घर से बाहर जाते हैं, तो वह अपने जेब में रूमाल रख लेते हैं। लेकिन शास्त्र की दृष्टि से अगर बात करें, तो आमतौर पर हम जब अपनी जेब में रूमाल रखते हैं, तो ऐसी बहुत सी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका हरजाना हमें अपने जीवन में उठाना पड़ता है।
इस वजह से हम कई तरह की परेशानी का भी सामना करते है।
ये है कुछ बातें जो हमे ध्यान में रखनी चाहिए।
- रुमाल को जेब में रखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रुमाल की केवल 4 या 6 तह ही बनें। इसके अलावा रुमाल को जेब में 3 या 5 बार फोल्ड कर के रखना अशुभ माना जाता है। ऐसा करना दुर्भाग्य को जन्म देता है।
- सम संख्या में रुमाल मोडकर रखने से आप घर से जिस काम के लिए निकलते हैं वह आसानी से पूरा हो सकता है। इसलिए हमेशा सम संख्या में रुमाल फोल्ड कर जेब में रखना चाहिए।
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक कभी भी गंदा रुमाल नहीं रखना चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है और हमारे विचारों में नकारात्मकता आती है। जिससे हम कोई भी काम करते हैं उसमें असफलता मिलती है।
- जिस जेब में रुमाल रखते हैं उसमें कोई अन्य सामान नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमेशा लाइट कलर्स का रुमाल रखना चाहिए। डार्क कलर्स के रुमाल रखने से आदमी के बनते काम बिगड़ने लगते हैं।
Keep up with what Is Happening!