सुशांत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने CBI पर खड़े किए सवाल, 'खुलासा कीजिए कि 5 महीने में क्या मिला है'
बीते साल में जिस घटना ने लोगों को सबसे अधिक चौंकाया और दुखी किया वो घटना सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की थी। 14 जून को एक्टर सुशांत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद उनकी मौत पर कई सवाल उठे।
कई गिरफ्तारियां हुईं लेकिन अभी भी मौत के कारणों पर स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस के पास थी लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट ने इसे सीबीआई को सौंप दिया। पिछले 4 महीने से मामले की जांच सीबीआई कर रही है। अभी तक वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
अब इस मामले पर महाराष्ट्र गृहमंत्री ने सवाल उठाए हैं। अनिल देशमुख ने कहा कि मामले की जांच करते हुए 5 महीने से अधिक का समय हो गया लेकिन अब तक सीबीआई नहीं बता पाई कि सुशांत ने सुसाइड किया था या मर्डर हुआ था।
अनिल ने कहा, 'सुशांत केस में जांच शुरू हुए 5 महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन सीबीआई अभी तक खुलासा नहीं कर पाई कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ था। मैं सीबीआई से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो जल्द से जल्द मामले की जांच का खुलासा करे।'
Keep up with what Is Happening!