
Vastu Tips For Gifts:
वैलेंटाइन डे का इंतेजार हर कपल्स को बेसब्री से होता है l इस दिन लोग एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं l ऐसे में वैलेंटाइन डे पर कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं l
ऐसे में बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती की पार्टनर को क्या गिफ्ट देना चाहिएl
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तु के अनुसार पार्टनर को क्या गिफ्ट नहीं देना चाहिए l वास्तु के अनुसार पार्टनर को कुछ चीजें गिफ्ट करने से आपके रिश्ते में दरार आ सकती हैl ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में...
डूबते जहाज की फोटो :-
वास्तु के अनुसार, पार्टनर को कभी भी डूबते हुए जहाज की फोटो गिफ्ट में नहीं देनी चाहिएl
इस तरह की फोटो देना काफी अशुभ माना जाता है l इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है l
जूते :-
पार्टनर को कभी भी जूते गिफ्ट नहीं करने चाहिए l आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जूते उपहार में देना जुदाई का प्रतीक माना जाता है l
काले कपड़े :-
वास्तु के अनुसार, कभी भी उपहार में किसी व्यक्ति को काले वस्त्र नहीं देने चाहिए l
यदि कोई अनजाने में आपको इस रंग के कपड़े उपहार में देता है तो यह दुःख, कष्ट और पीड़ा का कारण बन सकता है l
रुमाल:-
कभी भी किसी व्यक्ति को उपहार में रुमाल नहीं देना चाहिए. उपहार में रुमाल देना दुख का कारण माना गया है. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है.
घड़ी:-
आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि वह गिफ्ट में घड़ी देते हैं l घड़ी उपहार में देना जीवन की प्रगति को रोकने समान माना गया है l
Keep up with what Is Happening!