Trending News
'पावरी गर्ल' दनानीर मोबीन अभी भी कर रहीं ट्रेंड
भारतीय कंपोजर और इंटरनेट सैंसेशन यशराज मुखाते ने कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो 'पावरी हो रही है' यानी पार्टी हो रही है को रिक्रिएट किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर युवा पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दनानीर मोबीन ट्रेंड कर रही हैं।
भारतीय कंपोजर और इंटरनेट सैंसेशन यशराज मुखाते ने कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो 'पावरी हो रही है' यानी पार्टी हो रही है को रिक्रिएट किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर युवा पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दनानीर मोबीन ट्रेंड कर रही हैं।
वीडियो में दनानीर पहाड़ियों में कहीं घूमते हुए दिखाई दे रही हैं, जहां से उन्होंने जानबूझकर एक अलग लहजे में बोलती हैं, "ये हमारी कार, ये हम हैं ये और ये हमारी पार्टी हो रही है"।
यशराज ने दनानीर के वीडियो का रीमिक्स बनाया और इसे कैप्शन दिया, "आज से पार्टी नहीं करूंगा, सिर्फ पावरी करूंगा, क्योंकि पार्टी करने में वो मजा नहीं जो पावरी करने में है।
Keep up with what Is Happening!