COVID 19: लॉकडाउन बढ़ने से भारतीय सेना ने स्थगित की लखनऊ में होने वाली ये भर्ती परीक्षा
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से भारतीय सेना ने लखनऊ में होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। ये भर्ती परीक्षा लखनऊ में 26 अप्रैल को होने वाली थी जिसे अब 31 मई तक स्थगित कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा कब होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन की अवधि अब 3 मई तक कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में भारतीय सेना ने भी फतेहपुर में होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 फरवरी से लेकर 20 फरवरी के बीच अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 26 अप्रैल को परीक्षा होनी थी जो अब देश में कोरोना वायरस की वजह से बने मौजूदा हालात को देखते हुए स्थगित कर दी गई है।
इस भर्ती को लेकर भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी तारीख की घोषणा की जाएगी। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in है।
Keep up with what Is Happening!