निबंध लिखें और जाएं लंदन, शुरू होने वाली है प्रतियोगिता
क्वींस कॉमनवेल्थ एसे कॉम्पिटिशन 2020 के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साल 2020 में होने वाली ये प्रतियोगिता कॉमनवेल्थ में युवाओं को बढ़ावा और चल रहे जलवायु संकट को रोकने के लिए की जा रही है।
ये प्रतियागिता दो कैटेगरी सीनियर और जूनियर के लिए आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को टास्क के रूप में निबंध लिखना होगा। निंबध अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए।
आवश्यक जानकारी-
सीनियर के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
जूनियर के लिए आवेदन करने वालों की अधिकतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है।
निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 है।
निबंध जमा करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करना होगा। इसका लिंक आपको आगे मिल जाएगा।
एक बार लिंक खुलने के बाद उम्मीदवार को लॉगइन करना होगा और निबंध को जमा कर दें।
इसके लिए देश का कोई भी छात्र-छात्रा आवेदन कर सकता है।
जो लोग प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे उन्हें एक प्रमाण पत्र मिला जाएगा।
इसके अलावा सीनियर और जूनियर कैटिगरी के पहले और दूसरे विजेता को लंदन घूमने का मौका दिया जाएगा।
अधिक जानकारी तथा आवेदन के लिये क्रमश: यहां क्लिक करें:
https://www.rcsnordicbaltic.org/youth-and-education/the-queens-commonwealth-essay-competition
https://competitions.thercs.org/home
Keep up with what Is Happening!