Friday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका शुक्रवार (09 दिसंबर) का दिन, पढ़ें राशिफल

Friday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका शुक्रवार (09 दिसंबर) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानें कैसा होगा आपका शुक्रवार (09 दिसंबर) का दिन, पढ़ें राशिफल...

मेष राशि :-

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. बेकार का वाद-विवाद परिवार में तनाव का माहौल पैदा कर सकता है. याद रखें कि वाद-विवाद से हासिल जीत दरअसल जीत नहीं होती और उससे किसी के दिल को क़तई नहीं जीता जा सकता है. जहाँ तक हो सके, अपनी समझदारी का इस्तेमाल कर इससे बचें. अपने से बड़ों की बातें ग़ौर से सुनें और समस्याओं को हल करने के लिए ठण्डे दिमाग़ से सोचें. आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके काम की गति बढ़ेगी. आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है. आप अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ा सकते हैं. आपको सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में किसी कार्यक्रम को लेकर जीवनसाथी से सलाह कर सकते हैं. अपने काम से दूसरों को प्रभावित कर लेंगे. अगर आप टेक्निकल फील्ड से जुड़े हैं, तो आज आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता. बहते जल में फिटकरी का टुकड़ा प्रवाहित करें, सफलता जरूर हासिल होगी.

मिथुन राशि :-

आज के दिन का आसान कामकाज आपको आराम के लिए काफी वक्त देगा. आप काफी लम्बे समय से लटक रहा एक काम संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे. इससे आपके अफसर प्रभावित होंगे. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. जमीन, वाहन, वगैरह की खरीदारी के दस्तावेज बनवाने में सावधानी रखें.

कर्क राशि :-

आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें. आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है. अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे. मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है.

सिंह राशि :-

आज अपने कार्यों की गति पर ध्यान देने की जरूरत है. पेंडिग काम को पूरा करने में ही आपकी भलाई है. सीनियर से किसी प्रोजेक्ट को लेकर बहस की स्थिति बन सकती है. आज आपका हंसी-मजाक आप पर ही भारी पड़ सकता है. बिजनेस में आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलना चाहिए. पैसों के मामले में पार्टनर से जरूर सलाह लें. जीवनसाथी के साथ बाहर खाने का प्लान बना सकते हैं. बच्चों को भी अपने साथ ले जा सकते हैं. आज मन्दिर में मूंग की दाल दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.

कन्या राशि :-

आज आपके व्यवसाय में बाधाएं आएंगी. सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा. संतान की चिंता रहेगी. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा. मोबाइल फ़ोन आपके काम में बाधा खड़ी कर सकता है. इसके ज़्यादा इस्तमाल से बचें. आपके और आपके परिवार के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है उस से सावधान रहें.

तुला राशि :-

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा. लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा. आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ. यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे.

वृश्चिक राशि :-

आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. ऑफिस में आपको अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की होनी तय है. दिमाग से मेहनत वाले कार्यों में आप सफल रहेंगे. प्रिंटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. घर पर आपकी शादी की बात फाइनल हो सकती है. पैसों के मामले में आपकी स्थिति मजबूत होगी. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं, मानसिक रूप से आप फिट रहेंगे.

धनु राशि :-

आज आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के जरिए फायदा होगा. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए खुशनुमा एहसास रहेगा. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज पूरी तरह सुनी जाएगी. आपकी दयालु प्रवृत्ति आपको सम्मान दिलाएगी आप में ईमानदारी का गुण सदैव रहता है यह आप के सम्मान को बढ़ाएगा. नौकरी पहले की ही तरह सामान्य रूप चलती हुई होगी.

मकर राशि :-

आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा. आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है. आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे. लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें.

कुंभ राशि :-

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है. दूसरों का आप पर विश्वास बड़ा फायदा दिला सकता है. सहयोगी अपने काम के लिये आपसे हेल्प मांग सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वो भी आपकी हेल्प करेंगे. पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को अच्छी जगह इंटरनशिप मिल सकती है. स्वास्थ्य क लिहाज से आज का दिन ठीक रहेगा. जरूरतमंद को भोजन करायें, दूसरों से मदद मिलती रहेगी.

मीन राशि :-

नई परियोजनाएँ शुरू करने के लिए आज सही समय है. नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों को आज जोखिम और जल्दबाजी से बचना होगा. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं. मांगलिक कार्य होंगे जमीन जायदाद से लाभ होगा. सगे-सम्बंधियों तथा मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में उत्सव का वातावरण रहेगा.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news