Friday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (10 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (10 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Friday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (10 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

दिन रोमांटिक रहेगा. प्रेमी से कोई खास गिफ्ट मिल सकता है. लव लाइफ में आ रही बाधाएं दूर होंगी. पति पत्नी के रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी. अगर कोई अपने प्यार का इजहार करना चाहता है तो उसके लिए आज का दिन काफी शुभ रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

प्रेम संबंधों में आपको ऐसा क्यूं लगता है कि आप पुराने संबंधों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं? आपको खुद से बदलाव लाना होगा तभी आप वर्तमान संबंधों में खुद को फिट कर पाएंगे. प्रेमी जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता.

मिथुन राशि :-

काम के चलते आपका अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. आप अपने प्रमी या प्रमिका के लिए समय नहीं निकाल पायेंगे. आप चाहते हैं आपका रिश्ता मजबूत रहे तो इसके लिए आपको उन्हें समझाने की कोशिश करनी पड़ेगी.

कर्क राशि :-

जो वादे और कसमें आपने साथ मिलकर खाई थीं, उनके बारे में सोचकर आप बहुत भावुक हो सकते हैं क्योंकि कसमें-वादे पूरे होते आपको नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए भावनात्मक रूप से आप खुद को बहुत अकेला और कमजोर पा सकते हैं.

सिंह राशि :-

आज आपका किसी के साथ दिल लग सकता है. आप पायेंगे कि आप अपने किसी खास दोस्त से दिल से जुड़ चुके हैं. हो सकता है आप उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर देंं.

कन्या राशि :-

प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा. बहुत-सी बातें आप दोनों के मध्य साफ हो चुकी होंगी. अब आप भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग इकठ्ठे मिलकर कर सकते हैं. अब आपको छोटे-छोटे कदम प्रेम संबंधों को लेकर बढ़ाने होंगे.

तुला राशि :-

आपकी लव लाइफ के लिए दिन मिला जुला रहने वाला है. दिन की शुरुआत में प्रेमी के साथ झगड़ा हो सकता है लेकिन शाम होते होते आपसी सूझबूझ से आपके झगड़ों का निपटारा होने के भी आसार हैं.

वृश्चिक राशि :-

सितारों की स्थिति से आप खुद को प्रेमी से जुदा समझ सकते हैं जबकि वास्तविकता में ये केवल आपका भ्रम होगा. आपका प्रेमी आपको सरप्राइज दे सकता है जिससे आपका मन थोड़ा शांत होगा और आप प्रेम संबंधों को लेकर सुरक्षित महसूस करेंगे.

धनु राशि :-

आपके प्रेम संबंधों में आ रही खटास आज दूर होगी. जिससे आपके रिश्ते की एक नई शुरुआत होगी. शादीशुदा जातकों की लव लाइफ अच्छी रहेगी.

मकर राशि :-

प्रेम संबंधों को लेकर दिन बेहद शुभ कहा जाएगा. जो लोग अपने प्यार को प्रपोज करना चाहते हैं वह आज करें. जिनके मनमुटाव चल रहे थे वह आज सुलझा सकते थे. जो लोग प्रेम संबंधों को विवाह में बदलना चाहते हैं उनके लिए दिन अच्छा है, इस विषय पर बात करें.

कुंभ राशि :-

आज का दिन आपकी लव लाइफ के लिए शानदार रहेगा. रिश्ते में आ रही दूरी खत्म होगी. किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं.

मीन राशि :-

आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने का दिन होने वाला है. दोनों ही अपने-अपने मत से खुद को सही ठहराने पर दबाव डालेंगे. आपका एक अलग ही विद्रोही रूप सामने आएगा जिसे देख आपका प्रेमी भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएगा. आप लोग चाहेंगे तो स्थिति बेहतर हो सकती है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news