
मेष राशि :-
प्रियतम से शादी करने का फैसला कर सकते हैं. अपने परिवार वालों से उन्हें मिलवाने का कार्यक्रम बनायेंगे. लवर को आपकी किसी बात पर गुस्सा आ सकता है. उसका दिल जीतने की कोशिश करें. उसे नाराज न करें. जीवन साथी और परिवार के प्रति कर्तव्य निभाएंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
आज लव पार्टनर को अपने वश में रखने वाले हैं. प्रेमी के साथ किसी शांत स्थान पर मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं. वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे का साथ रहने वाला है. पुरानी प्रेमिका का प्यार भरा संदेश प्राप्त हो सकता है.
मिथुन राशि :-
अपने लव पार्टनर के साथ सम्बन्धों को मजबूत करने का ध्यान रहे. आप प्रेम में कोई सीमा पार न करें. लवर की कमजोरियों का फायदा न उठाएं. बल्कि उसकी हिम्मत बनें. साथी का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है.
कर्क राशि :-
आज आप चाहने वाले को भरपूर खुशी देने वाले हैं. अगर आप पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करेंगे तो रिश्ता और भी मजबूत होगा. लव लाइफ में उत्साहित रहने वाले हैं. पत्नी किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है.
सिंह राशि :-
कार्य में अधिक काम की वजह से लव पार्टनर के साथ डेट का प्रोग्राम कैंसिल हो सकता है. प्रेमी कमजोरी महसूस कर सकता है. डाक्टर से सलाह लें. आपकी देखभाल करने की प्रवृति पार्टनर को इम्प्रेस करेगी. प्रेम के रिश्ते मजबूत होंगे.
कन्या राशि :-
पार्टनर के साथ रोमांटिक यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं. जीवनसाथी से खुलकर हर बात शेयर करने वाले हैं. प्रेमिका के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. अविवाहित जातक शादी के लिए हामी भर सकते हैं.
तुला राशि :
मैरिड लाइफ में पार्टनर के साथ किसी भी प्रकार का पंगा न लें. बात सीरियस हो सकती है. जिन लोगों की मैरिज टूट चुकी है और वह नया रिश्ता कायम करना चाहते हैं उनके लिये दिन अनुकूल है. अकेले जातक अगर फ्रेंन्ड ढूंढ रहे हैं तो दिन सरप्राइज लायेगा.
वृश्चिक राशि :-
जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना है. लव पार्टनर के साथ किसी मनमोहक जगह पर घूमने जा सकते हैं. प्रेमी को आपकी किसी बात से नाराजगी हो सकती है. शादीशुदा लाइफ में लव पार्टनर से साथ यादगार समय बिताने वाले हैं.
धनु राशि :-
लव लाइफ बढि़या चलेगी. वैवाहिक जीवन में भी प्रेम की वापसी होगी. अहंकार में आकर कोई गलत बात करने से परहेज करें. कोशिश रहेगी कि पार्टनर के साथ फोन पर कनेक्टेड रहें.
मकर राशि :-
साथ को कुछ अच्छा गिफ्ट भेंट करने वाले हैं. प्रेमिका को समय न देने के कारण आपसी मनमुटाव हो सकता है. घरेलू किसी बात को लेकर जीवनसाथी से विवाद होगा. लव लाइफ में टेंशन बना रहेगा.
कुंभ राशि :-
लव रिलेशन के लिये दिन अनुकूल है. साथी के साथ पुराने प्यार के पलों को याद करेंगे. पुरानी बातों को लेकर आपस में कहा सुनी भी हो सकती है. लव पार्टनर की ट्रांस्फर हो सकती है. आपस में प्रेम के अंतरंग पल बितायेंगे.
मीन राशि :-
जीवनसाथी को हर खुशी देने वाले हैं. लव लाइफ में आपसी रिश्ता मधुर होगा. पार्टनर के निजी काम से बाहर जाने वाले हैं. प्रेमिका का प्यार भरा संदेश मिलेगा. प्रेमी किसी रोमांटिक जगह की सैर पर ले जा सकता है.
Keep up with what Is Happening!