Friday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (23 सितंबर) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (23 सितंबर) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Friday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (23 सितंबर) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

आज आप अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए समय निकाल सकते हैं. शादीशुदा लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बितान के लिए किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आपका मन खुश रहेगा. प्रेम संबंधो को लेकर आपका दृष्टिकोण बदल सकता है. अहंकार में कोई कड़वी बात किसी से भी ना कहें. उत्तेजना को नियंत्रण में रखें. नए दोस्त बनेंगे. जीवन में नए साथी का आगमन हो सकता है. कुछ जातकों को सरकार से फायदा मिलेगा.

मिथुन राशि :-

लव लाइफ में रोमांस के लिए पार्टनर से मिलना जुलना होगा. वैवाहिक जीवन में पत्नी का रोष सहना पड़ सकता है. प्रेमी के साथ घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. प्रेमिका आज खुलकर बातचीत करने का अवसर देगी.

कर्क राशि :-

प्रसन्नता और खुशियों भरा दिन. विवाह का रिश्ता आ सकता है. मन में खुशी के लड्डू फूटेंगे. जैसे साथी की कल्पना करते है वैसा साथी मिल सकता है. अकेले युवक युवतियों के नए रिश्ते बनेंगे.

सिंह राशि :-

जो लोग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, उनकी कोशिश पूरी होगी. विवाह के लिए उत्सुक जातकों को इसका प्रस्ताव मिलने वाला है. प्रेमी आज आपसे खफा रह सकता है. पत्नी के साथ किसी पारिवारिक मसले पर अनबन हो सकता है.

कन्या राशि :-

दिन भर रोना, रूठना, मनाना चलता रहेगा. कुछ जातकों को सरकारी कार्य से फायदा मिल सकता हैं. आज आप काम में व्यस्त रहेंगे. परिवार को समय नहीं दे पाएंगे. जरूरत है अहंकार को नियंत्रण में करने की.

तुला राशि :

लव लाइफ में रोमांस का भरपूर अवसर मिलने वाला है. पहली मुलाकात में किसी से प्यार हो जाएगा. जिस प्यार के बारे में आपके मन में बहुत दिनों से चल रहा है वह करीब आएगा. वैवाहिक जीवन में रुकावट आ सकती है.

वृश्चिक राशि :-

प्रेमी का साथ पाकर मन मतवाला हो रहा है. आपका उतावलापन, ऊर्जा प्रेमी को आकर्षित करेगी. आपके प्यार को परिवार की हरी झंडी मिलेगी.

धनु राशि :-

घर वाले आपकी शादी के लिए योग्य लड़की ढूंढ सकते हैं.आज लव लाइफ में निराशा हाथ लग सकती है. प्रेमी का मन को मोहने वाला संदेश मिलेगा. प्रेमिका के साथ प्यार का इजहार करने में घबराहट महसूस होगी.

मकर राशि :-

आज आपके लिए रोमांटिक और खूबसूरत दिन रहेगा. पति-पत्नी की उलझनें कम होंगी. हर वक्त पार्टनर आस पास रहेगा. नए रिश्ते बनेंगे.

कुंभ राशि :-

लव पार्टनर किसी रोमांटिक यात्रा के लिए तैयार हो सकता है. लव लाइफ में मुश्किलें बढ़ेंगी. वैवाहिक जीवन में पत्नी की इच्छापूर्ति के लिए धन खर्च होगा. अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव तो मिलेगा, लेकिन तय नहीं होगा.

मीन राशि :-

प्रेमी से तकरार हो सकता है. कसमें वादे सब पूरे करने की कोशिश में आप ज्यादा भावुक हो जाएंगे. कुछ अकेले युवक युवतियों को मन का मीत मिलने में समय लग सकता है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news