Friday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (01 जुलाई) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (01 जुलाई) का दिन, पढ़ें लव राशिफल...
Friday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (01 जुलाई) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

आज माता—पिता के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगें. परिवार में मांगलिक कार्य की संभावना है. जिस कारण आपके आर्थिक खर्चे बढ़ेंगे. लेन-देन में पूरी सावधानी रखें. ज्यादा कीमती उपहार न खरीदें. आज अपके प्रेम संबन्ध, पारिवारिक रिश्ते आपके लिए ज्यादा अहमियत रखेगें.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

वैवाहिक जीवन में संतान को लेकर जो चिंता चली आ रही थी, उसका निवारण हो जाएगा. मौज-मस्ती व आनंद के मूड में रहेंगें. परिवार को पूरा समय देंगें. अति उत्साहित हो कर कोई अनैतिक कार्य न करें. फेसबुक पर ज्यादा समय व्यतीत होगा. गर्लफ्रेंन्ड से मोबाइल पर लंबी बात होगी.

मिथुन राशि :-

आज आप राजनीति के क्षेत्र में नेतृत्व प्राप्त करेंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ महत्वपूर्ण परिर्वतन देखे जा सकते हैं. परिवार में सुख और शांति रहेगी और आज आप किसी स्वजन को याद करके भावुक रहेगें. साथी के साथ लम्बी ड्राईव पर जा सकते हैं. पार्टी कर सकते हैं.

कर्क राशि :-

जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. कुछेक पुरानी समस्याएं आपके सामने आकर खड़ी होगी. बुद्धि, विवेक, ज्ञान से उसे सुलझाएं. प्रेमी के साथ भ्रम की स्थिति रहेगी. आज आप असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. अपनी छवि को सही ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत करें.

सिंह राशि :-

नये लव पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें. धोखा मिल सकता है. पुराने संबंधों पर विश्वास रखें. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. कार्य में अपना सौ प्रतिशत दें. प्रगति का समय है. लक्ष्मी की कृपा आप पर है. इस समय लोग आपके कार्य की सराहना करेंगें. कुछ लोग आलोचना कर सकते हैं.

कन्या राशि :-

प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. युवा वर्ग लव पार्टनर के साथ समय का सदुपयोग करेंगे. साथी के साथ कोई नया प्लान या योजना बन सकती है. उनकी सलाह व्यापार में प्रगति लाएगी. अपने साथी की प्रतिभा का गलत आंकलन न करें. माता—पिता के साथ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.

तुला राशि :-

आज अपने प्रेम को उजागर करने का शुभ दिन है. आपसे जुड़ी किसी अच्छी खबर को सुनकर परिवार में खुशी की लहर छा जायेगी. अपने साथी को परिवार से मिलाने का आज उचित दिन है. जिन लोगों की शादी की बात चल रही है, उन्हें कामयाबी मिल सकती है. आज फिजूल खर्च ज्यादा करेंगे.

वृश्चिक राशि :-

आपके जीवनसाथी का सेहत खराब हो सकता है चिकित्सा संबंधी खर्चों में बढ़ोत्तरी आ सकती है. आप अपनी गर्लफ्रेंड को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, जिस कारण मन उदास रहेगा. मन को शांत रखें. लिव इन रिलेशन में रहने वाले साथियों का आज का दिन बहुत अच्छा है.

धनु राशि :-

आज आप गुस्से में कोई कार्य न करें अन्यथा परेशानी हो सकती है. सोच—समझ कर फैसला लें. विवाह के लिए अच्छा समय चल रहा है, परन्तु आज प्रियतम से निराशा मिल सकती है. अपनी भावना व्यक्त करने के लिये सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं.

मकर राशि :-

आज आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है, लेकिन साथी के साथ किसी बात को लेकर वाद—विवाद न करें, नहीं तो बात बढ़ सकती है. आज आप अपने प्रियतम के साथ आनन्द का पल बिताएंगे.

कुंभ राशि :-

आज आपका मन विचलित होगा. अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेल–जोल का सहारा ले. ससुराल वालों से संम्बन्ध बिगड़ सकते हैं. परिवार में कई बार तनाव का वातावरण बनेगा. अपने माता—पिता की भावना का ख्याल रखें. अविवाहितों के लिये विवाह का योग है. अपने प्रेमी को प्रपोज कर दें.

मीन राशि :-

विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ प्रेम और रोमांस के क्षण व्यतीत करेंगे. प्रेम संबन्धों के कारण परिवार में मन–मुटाव आ सकता है, लेकिन अगर आप अपने विवेक से कार्य करेंगें तो स्थिति सुधर सकती है. नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है, जिसके कारण प्रियतम या साथी का मन व्यथित हो सकता है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news