
भगवान हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से सभी तरह के संकट पल भर में दूर हो जाते हैं। बड़े-बड़े पर्वत उठाने वाले, समुद्र लांघ जाने वाले और स्वयं ईश्वर का कार्य संवारने वाले मारुति नंदन की आराधना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बचपन में सूर्य को फल समझकर खा जाने वाले महाबली हनुमान का अवतरण दिवस नजदीक है।
इस साल 06 अप्रैल 2023 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवन पुत्र हनुमान के मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया जाता है और पूजा-अर्चना की जाती है। देवताओं में शिवजी के बाद बजरंग बली ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों पर अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव के दिन महाबली हनुमान की कृपा पाने के लिए आपको कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए।
ये रहे हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र...
हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए :-
हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की पूजा से पहले इस मंत्र का जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से महाबली हनुमान प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्
सुख-समृद्धि के लिए :-
यदि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन 11 बार इस मंत्र का जाप करें। हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडाननामं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
शांति के लिए :-
यदि आपके परिवार में किसी प्रकार की परेशानी बनी रहती है, जिसकी वजह से सबका मन अशांत रहता है, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन आपको भगवान हनुमान के इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए।
ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रेंह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ।।
तरक्की के लिए :-
जीवन में तरक्की और सफलता के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर की छत पर लाल रंग का पताका लगाएं और नीचे दिए गए मंत्र का 11 बार जप करें।
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय ऊर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रूं रूं रूं रूं रूं रुद्रमूर्तयेसकलजन वशकराय स्वाहा।।
Keep up with what Is Happening!