
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. भगवान श्री विष्णु को प्रिय इस एकादशी का महत्व इसके नाम से ही स्पष्ट हो जाता है. मोक्ष प्रदान करने वाली ये एकादशी मोक्षदा एकादशी कहलाती है.
मोक्षदा एकादशी का समय 3 और 4 दिसंबर को रहेगा स्मार्त लोगों के लिए 3 तारिख का समय एकादशी व्रत के लिए रहेगा और 4 दिसंबर का समय वैष्णवों द्वारा मनाई जाएगी.
जो भी 03 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी व्रत रखेंगे, वे 04 दिसंबर को पारण कर सकते हैं. इस साल मोक्षदा एकादशी पर भद्रा और पंचक भी रहने वाले हैं. इस साल मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर शनिवार को आरंभ होगी. इस दिन मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. मोक्षदा एकादशी पर रवि योग भी बना होगा.
मोक्षदा एकादशी 2022 मुहूर्त :-
मोक्षदा एकादशी तिथि प्रारंभ: 03 दिसंबर, सुबह 05:39 बजे
मोक्षदा एकादशी तिथि समाप्त: 04 दिसंबर को सुबह 05 बजकर 34 मिनट पर
पूजा मुहूर्त: 03 दिसंबर, सुबह 09 बजकर 28 मिनट से दोपहर 01 बजकर 27 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक
रवि योग: 03 दिसंबर प्रातः 07:04 से 04 दिसम्बर प्रातः 06:16 तक
इस साल मोक्षदा एकादशी पर भद्रा और पंचक भी व्याप्त होंगे. 03 दिसंबर को भद्रा शाम 05.33 बजे से अगले दिन 04 दिसंबर को सुबह 05.34 बजे तक रहेगी. मोक्षदा एकादशी के दिन पंचक प्रातः 06 बजकर 58 मिनट से अगले दिन 04 दिसंबर प्रातः 06 बजकर 16 मिनट तक है रहेंगे.मोक्षदा एकादशी के दिन भद्रा शाम को है, जबकि पंचक सुबह से ही शुरू हो रहा है. पंचक में पूजा पाठ वर्जित नहीं है.
सर्वार्थ सिद्धि योग में मोक्षदा एकादशी :-
जो लोग 03 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखते हैं, वे 04 दिसंबर को पारण कर पाएंगे. इस दिन पारण का समय दोपहर 01 बजकर 14 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे समय रहता है, इस दिन स्नान और दान करने के बाद पारण से पहले भगवान विष्णु से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल होते हैं.
मोक्षदा एकादशी 2022 चौघड़िया मुहूर्त :-
शुभ मुहूर्त: सुबह 08:16 से 09:34 बजे तक
चर-सामान्य समय: दोपहर 12:11 बजे से दोपहर 01:29 बजे तक
लाभ-वृद्धि: दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से दोपहर 02 बजकर 47 मिनट तक
अमृत-उत्तम: दोपहर 02:47 से शाम 04:06 बजे तक
Keep up with what Is Happening!