Monday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका सोमवार (13 मार्च) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानिए 13 मार्च 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
Monday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका सोमवार (13 मार्च) का दिन, पढ़ें राशिफल

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 13 मार्च 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि :-

मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. दिन भी बहुत अच्छा बीतेगा. फायदे के योग बन रहे हैं. किस्मत से धन लाभ हो सकता है. दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल साफ रहें. कोई वादा या सौदा करने के पहले उसके छुपे पहलुओं को गौर से देख लें. सामाजिक तौर पर आप काफी सक्रिय रहेंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. इस राशि के अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपकी कोशिशें सफल रहेंगी. बहुत से मामलों में किस्मत का साथ मिल सकता है. अपनी सेहत पर ध्यान दें.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है.

मिथुन राशि :-

आज आर्थिक स्थिति में मजबूत आएगी साथ ही तरक्की के नये मार्ग खुलेंगे. आज खुद की परेशानी पैरेन्ट्स से शेयर करेंगे तो निश्चित ही आपको उसका हल मिल जायेगा. जिससे उनका मन काफी खुश होगा. इस राशि के जमींदार को फायदा होने वाला है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स आज विदेश में शिक्षा संबंधी लोन लेना चाहते है तो ले सकते है क्योकि समय अच्छा है. करियर की नई शुरुआत होगी. भगवान को 5 बादाम का भोग लगाएं, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

कर्क राशि :-

सबकुछ बहुत अच्छा चलेगा. आपके ज्यादातर काम भी आसानी से और शांति से निपट जाएंगे. दोस्तों की मदद से आनंद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं. अधिकारियों या बुजुर्गों के साथ उपयोगी विचार-विमर्श हो सकता है. किसी नए तरीके से कोशिश करने पर अटका हुआ काम बन सकता है. कामकाज बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा दिन है. आपका पराक्रम भी बढ़ सकता है. इनकम सामान्य रहेगी. आपकी कोशिश सफल रहेगी. किए गए कामों का पूरा फायदा आपको मिल सकता है.

सिंह राशि :-

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं. आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा. अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है.

कन्या राशि :-

आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी. जिस अच्छे मौके का आप कई दिन से इंतजार कर रहे थे आज वो मौका आपको मिलेगा. साथ ही आपको उस कार्य में सफलता भी मिलेगी. इस राशि के बिल्डर्स को आज अचानक काफी फायदा हो सकता है साथ ही धनलाभ के नये सोर्स नजर आएंगे. लवमेट आज साथ में टाइम स्पेंड करेंगे. जिससे रिश्ते मजबूत होंगे. आज जरूरतमंदो को भोजन कराएं, जीवन में सभी खुशियां मिलेंगी.

तुला राशि :-

कठिन और पेचीदा सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. नौकरी बदलने का मूड है, तो उन्नति की संभावना है. इनकम बढ़ेगी. दिनचर्या में थोड़ा-सा बदलाव होने से आराम मिलेगा या आप खुश भी हो जाएंगे. कई तरह के नए अनुभव आपको हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में दूसरे लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. कर्जा लेना और देना आपके लिए आसान रहेगा. संतान से मदद मिल सकती है. बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि :-

आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा. गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे.

धनु राशि :-

आज आप ऑफिस में कई अहम फैसला लें सकते हैं. किसी सीनियर की मदद से आपको धनलाभ की प्राप्ति होगी. इस राशि के साइंस के स्टूडेंट्स आज प्रैक्टिक क्लास जरूर करें. इस राशि के विवाहित आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, मौसम में बदलाव का ख्याल रखें . आज जॉब संबंधी खुशखबरी मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे. शाम को घर में पार्टी का प्लान भी बना सकते है. मां दुर्गा को पंचमेवा का भोग लगाने से आपके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.

मकर राशि :-

जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार हो जाएगा. आपके सामने काम भी बहुत रहेगा. उसका नतीजा आपके फेवर में रहेगा. कुछ लोगों के साथ बहुत उपयोगी बातचीत भी हो सकती है. कुछ लोगों से आपको नए आइडिया मिल सकते हैं. आप किसी भी विवाद या तकरार से दूर ही रहें. ये ही आपका प्लस पॉइंट होगा. मन मार के काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. नई बातें सीखेंगे जो आने वाले समय में आपको फायदा दे सकती है.

कुंभ राशि :-

पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. हो सकता है अपने जीवनसाथी से गर्मागरम बहस के बाद आपका मन करे कि आप अपना सर फ़ोड़ लें. बेहतर रहेगा कि आप थोड़ा योगाभ्यास करें. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है

मीन राशि :-

आज आपका ध्यान आध्यात्म की तरफ रहेगा. किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते है. जहाँ आपके मन को शंति मिलेगी. आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो आपके बिजनेस प्रोजेक्ट में निवेश कर सकता है. आज प्रॉपर्टी की संपत्ति के मामले में बड़े फैसले हो सकते हैं अवश्य सफलता मिलेगी. लवमेट आज अपने पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करेगा. इससे रिश्ते की दूरियां नजदिकियों में बदल जाएगी. विष्णु भगवान की पूजा करें, आपके बिजनेस को धनलाभ होगा.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news