Monday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका सोमवार (27 फरवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानिए 27 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
Monday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका सोमवार (27 फरवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 27 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि :-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. ऑफिस के काम में आपको थोडी दिक्कतें आ सकती हैं,लेकिन आप धैर्य रखें. काम समय से पूरे होंगे. महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा| जीवनसाथी के सहयोग से आप कोई कार्य जल्द ही निपटा लेंगे. आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है. आपके घर पर अचानक से किसी रिश्तेदार का आगमन होगा, जिनसे कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का 11 बार जप करें, माता–पिता की सेहत अच्छी बनी रहेगी.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

वृषभ राशि वलों के लिए छोटे समझौते करना फायदेमंद होगा. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए आज काफी अच्छा समय रहेगा. आज आप परिवार के विषय में कुछ बड़ा निर्णय लेने की कोशिश करेंगे. वित्तीय मोर्चे पर सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि ओवरस्पेंडिंग की आपकी आदत आपके बजट को बिगाड़ देगी. काम के सिलसिले में आज का दिन फायदेमंद रहेगा. खर्चों में कमी आएगी. पढ़ाई में सफलता प्राप्ति के योग हैं.

मिथुन राशि :-

आज का दिन किसी सुखद और आनंद आनंद दायक यात्रा की ओर इशारा कर रहा है. इस यात्रा से आपके अच्छे संपर्क बनेंगे. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी. प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होने से आप खुश रहेंगे.  आज आपको आपके ऑफिस से कोई वाहन मिल सकता है जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी.

कर्क राशि :-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा. माता-पिता अपने बच्चों के साथ कहीं आस-पास पिकनिक स्पॉट पर जाने का मन बनायेंगे| आप किसी समारोह में जायेंगे,वहां आपकी खूब तारीफ होगी. आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए. आज आपको आलस्य महसूस होगा| आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए. कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक भी रहेंगे. डिप्रेशन से बचने के लिए आज पूजा करके 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

सिंह राशि :-

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आपको पैसों का लाभ होगा. अपना उत्साह बनाए रखें क्योंकि इसी से आपकी सारी परेशानियां खत्म हो सकेंगी. आपको अपने गुस्से पर संयम रखने की जरुरत है, अन्यथा कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है. भाग्य का आपको साथ मिलेगा. स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. आप अच्छे कामों पर खर्चा करेंगे महिला मित्र की तरफ से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

कन्या राशि :-

आज के दिन अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. स्वास्थ्य तथा अन्य गतिविधियों पर आपके खर्चे बढ़ेंगे जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन अनुकूल है. जीवनसाथी से प्रेम मिलेगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज समस्याएं हो सकती हैं. किसी बात को लेकर गलतफहमी आप दोनों के बीच अपनी जगह बना सकती है. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे और पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रह सकता है.

तुला राशि :-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आपके कुछ खास काम बनते-बनते अटक सकते हैं. कारोबार में आ रही समस्याएं खत्म होंगी. आपको कोई भी कार्य करने से पहले उस विषय के जानकार व्यक्ति की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा. किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा बदलेगी, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा. गाय को रोटी खिलाएं, लम्बे समय से चली आ रही परेशानियाँ दूर होगी.

वृश्चिक राशि :-

आज आपको कुछ अहम फैसले लेने पड़ेंगे. मेहनत और लगन पूर्वक कार्य करने से आज आपको अच्छी सफलता मिलेगी. मेहनत पर भरोसा करना आप सीखें. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. जीवनसाथी आप पर थोड़ा हावी होने की कोशिश कर सकता है. प्रभावशाली और प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात हो सकती है. मन आनंदित होगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. कोई नई दोस्ती लंबी दोस्ती में बदल सकती है.

धनु राशि :-

आज का दिन सावधानीपूर्वक रहने के लिए है, थोड़ा ध्यान रखें. अचानक से भाग्य की वृद्धि होगी और कुछ बढ़िया काम बन जाएंगे जिससे आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है लेकिन आपका व्यवहार खराब हो सकता है जिसका असर आपके रिश्तो पर विपरीत रूप में पड़ेगा. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा और आपको अपनी बात समझाने में मुश्किल आ सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिनमान काफी अच्छा रहने वाला है और आपका प्रिय आप से पूरी तरह से अपना प्रेम जताएगा और आपको अपने जीवन में एक दूसरे की  बात मानने पर जोर देगा.

मकर राशि :-

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा हो जायेगा. आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए. आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाएंगे, जहां आपकी ड्रेस की काफी तारिफ होगी| आप अपने काम को बढ़ाने के लिए नई योजना बनाएंगे, लेकिन उस विषय से जुड़े अनुभवी लोगों से  सलाह जरूर लें. आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर बोल सकते हैं. आज संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिलेगी.घर से चंदन का तिलक लागाकर बाहर निकलें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा

कुंभ राशि :-

कुंभ राशि वाले आज ऊपरी अधिकारियों से बात करते समय विवेक रखें. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. अपने सीनियर्स के साथ बहस में न पड़ें. धन कमाने के लिए यह एक उपयुक्त दिन होगा. अपनी सेहत का ख्याल रखें. धार्मिक स्थान की यात्रा का संकेत है. यात्रा पर जाकर अच्छा महसूस करेंगे. व्यावसायिक स्थान पर वातावरण अनुकूल रहेगा. किस्मत पूरा साथ देगी.

मीन राशि :-

आज का दिन दांपत्य जीवन के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहेगा क्योंकि किसी खास बात को लेकर आप दोनों में विचार-विमर्श होगा और आपके विचार नहीं मिलेंगे. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में आपके प्रयास सफल होंगे और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. कुछ लोगों को आज अच्छा खासा धन प्राप्त हो सकता है. रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज के दिन किसी को कर्जा ना दें नहीं तो वह पैसा वापस मिलने की संभावना नहीं होगी.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news