Monday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (20 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (20 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Monday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (20 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

प्रेम संबंधों को लेकर दिन अनुकूल रहने वाला है. अचानक रात साथ में बिताने का प्लान भी बन सकता है. यदि साथ में नहीं रह पाए तो भी रात भर बातें करने में समय बीत जाएगा. रात भर वीडियो कॉल पर रोमांस का सिलसिला जारी रहेगा.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

वर्क प्लेस पर किसी को पसंद करते हैं तब उससे मन की बात कहने का दिन हो सकता है. मन की बात का सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद बन रही है. कुछ हिचक के साथ दोनों धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा सकते हैं.

मिथुन राशि :-

जिस किसी के साथ आप सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ी हैं और घंटों उससे बातें करने में लग जाते हैं तब दोस्ती से कुछ अधिक भावनाओं को आप महसूस कर सकते हैं. मन कहेगा कि यही वह व्यक्ति है जिसे आप तलाश रहे थे. आगे बढ़ने से पहले कुछ बातें उसके बारे में और जान लेना ठीक रहेगा.

कर्क राशि :-

प्रेमी को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं. वास्तव में यह परेशानी आपके प्रेमी की निजी हो सकती है जिसे लेकर आप भी परेशान हो सकते हैं. हालांकि कुछ रास्ता निकालने का प्रयास आप कर सकते हैं लेकिन कोई हल निकलना मुश्किल होगा.

सिंह राशि :-

प्रेमी और आपमें आवश्यकता से अधिक ऊर्जा का संचार हो सकता है जिसे आप संभाल नहीं पाएंगे. इस एनर्जी को पॉजिटिव तरीके से उपयोग में लाएं. कुछ रचनात्मक करने का प्रयास करें जिससे एनर्जी कुछ कम हो. ऊर्जाशक्ति का उपयोग लड़ने में कतई ना करें.

कन्या राशि :-

लव रिलेशन को लेकर आपने कुछ नया करने का प्लान किया होगा, जिसे आप कैंसिल कर सकते हैं. इसका कारण आंतरिक अशांति हो सकती है. आप अकेले रहना ज्यादा पसंद करेंगे और मूड को ठीक करने का प्रयास करेंगे.

तुला राशि :-

प्रेमी जीवन को उचित दिशा में ले जाने का आपका प्रयास रहेगा. इस मुद्दे पर आप प्रेमी से बातचीत करेंगे और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए आदि बातों पर लंबी बात कर सकते हैं. कुछ ऐसा करें जिससे जीवन के प्रति आपका रुख पॉजिटिव रहे.

वृश्चिक राशि :-

जिंदगी में पैसे की अपनी बहुत बड़ी अहमियत हैं लेकिन प्यार के बिना भी जिंदगी नहीं चलती है. आप एक ही तराजू में पैसा और प्यार दोनों को नहीं तोल सकते. इस विषय में आपको दोनों को अलग-अलग रखना होगा और बैलेंस बनाकर चलना होगा.

धनु राशि :-

आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसका असर आपके प्रेमी पर पड़े या प्रेमी को प्रभावित करने के लिए आप कुछ हटकर कर सकते हैं. हटकर करना ठीक है लेकिन इस चक्कर में कुछ अजीबोगरीब ना कर दें. इससे प्रभाव पड़े ना पड़े लेकिन हंसी का पात्र अवश्य बन जाएंगे.

मकर राशि :-

प्रेम रूपी भावना की नदी आपकी बहती आ रही थी, आज वह तूफान में फंसी नजर आ रही है. इसे बाहर निकालने की जिम्मेदारी आप दोनों की बनती है. इसलिए पहल कौन करे का इंतजार ना करते हुए आपको पहल करनी चाहिए.

कुंभ राशि :-

किसी तरह के षड्यंत्र में फंसने का दिन बन रहा है इसलिए अपने आसपास के लोगों, खासकर मित्रों पर नजर रखें. लवर या लव रिलेशन के बारे में कोई कितना भी कुछ कहे, आपको उसकी पुष्टि प्रेमी से बात करके करनी चाहिए.

मीन राशि :-

अपनी लव-लाइफ पर एक बार नजर डालने की आवश्यकता है कि किस मोड़ पर आप दोनों खड़े हैं. आपको लगता नहीं कि प्रेमी जीवन कुछ सुस्त पड़ गया है और उसकी एनर्जी रिचार्ज करने की जरुरत है? प्रेमी के साथ इस पर विचार जरूर करें.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news