Saturday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका शनिवार (07 मई) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानिए 07 मई 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
Saturday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका शनिवार (07 मई) का दिन, पढ़ें राशिफल

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 07 मई 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि :-

मजबूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इजाफा करेगा. किसी भी तरह के हालात को काबू में रखने के लिए इस रफ्तार को बरकरार रखिए. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही खर्चों में भी इजाफा होगा. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएं. प्यार-मोहब्बत के लिहाज से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा. नए विचार फायदेमंद साबित होंगे. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आपका दिन शानदार रहेगा. करियर में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. आगे आने वाले वक्त में आप इन मौकों का सही ढ़ग से फायदा उठा पाएंगे. आज आपको किसी उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा. सरकारी दफ्तरों में फंसा हुआ काम आसानी से निपट जाऐगा. परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल बना रहेगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छा रिजल्ट मिलेगा. मेहनत करते रहें. बेसन के लड्डू बहते पानी में प्रवाहित करें. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी.

मिथुन राशि :-

आपका तल्ख बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है. कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें. अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएं. हंसी-मजाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक करने से बचें. बच्चों से मिली खुशखबरी दिन बना सकती है. आज हो सकता है कि पहली नजर में ही आपको कोई पसंद कर ले. आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुजार सकते हैं.

कर्क राशि :-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा. पिता से किसी बात पर अनबन हो सकती है. उनकी बातों का बुरा ना मानें बल्कि उन्हें समझने की कोशिश करें. महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी के साथ शॉपिंग का प्लान बन सकता है. बच्चों का भरपूर सहयोग मिलेगा, बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करके आप अच्छा फील करेंगे. विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए आज का दिन अच्छा है, कोई बड़ा रिसर्च प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. सफलता के नए मार्ग खुलेंगे. चिड़ियों को पानी पिलाएं, धनलाभ होगा.

सिंह राशि :-

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है. अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फैसला तार्किक तरीके से लें. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन खर्चीली रहेगी, खास तौर पर अगर आप दूसरों पर खर्च करना नहीं बन्द करेंगे तो परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा. आपके प्रिय की गैरहाजिरी आज आपके दिल को नाजुक बना सकती है. यह दिन वाकई थोड़ा मुश्किल है. काम पर जाने से पहले मन पक्का कर लें. आज के दिन अधिकांश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियों में जाएगा. आज आपका जीवनसाथी वैवाहिक जीवन की शान्ति और खुशी को कुछ खराब कर सकता है.

कन्या राशि :-

आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी. कोर्ट में लंबे समय से चल रहे मुकदमे में जीत हासिल होगी. आपका मन शांत रहेगा. शाम को दोस्तों से मिलने का प्लान बना सकते हैं, आपका पूरा दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाएंगे. मानसिक शांति मिलेगी. अविवाहितों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा. घर में आपकी शादी की बात शुरू हो सकती है. जरूरतमंद को खाना खिलाएं, धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी.

तुला राशि :-

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय खास खयाल रखने की जरूरत है. अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुकसान हो सकता है. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे. खाली वक्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें. रोमांस का मौसम है. लेकिन अपने जज्बात काबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. आपको अपने जीवनसाथी का सख्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे.

वृश्चिक राशि :-

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. लंबे समय से रूका हुआ काम पूरा होगा. आज शत्रु आपके सामने नतमस्तक होंगे. आज सरकारी दफ्तरों में फंसा हुआ काम आसानी से हो जाएगा. किसी बड़े सरकारी अधिकारी का सहयोग आपको मिलेगा. आज दोस्त के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. आप राहत महसूस करेंगे. परिवार के लोगों के साथ दिन अच्छा बीतेगा. किसी ब्राह्मण को हरे मूंग दान करें, परिवार में खुशहाली आएगी.

धनु राशि :-

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फादेमन्द साबित होंगे. आपकी गैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा. आपको एक-दूसरे की खुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की जरूरत है. याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें. आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौके आपके हाथ लगेंगे. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर गौर करने की जरूरत है. खर्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है.

मकर राशि :-

आज आपके लंबे समय से रूके हुए कार्य पूरे होंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा है. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफिस में दिन अच्छा बीतेगा, किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे, उन्हें गर्मी से बचा कर रखें. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे . शाम को बच्चों के साथ पार्क में जाने का प्लान बन सकता है. पान के पत्ते को नदी में प्रवाहित करें. दुखों का अंत होगा.

कुंभ राशि :-

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक्त हंसी-खुशी और सुकून भरा रहेगा. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा. अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें. आज ही लंबे वक्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए. दफ्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे, साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है. जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा.

मीन राशि :-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. ऑफिस में किसी सहकर्मी से विवाद हो सकता है. ये विवाद आपको भारी पड़ सकता है, इसलिए जितना हो सके एवॉएड करें . आज किसी दोस्त से मिलकर आप अच्छा फील करेंगे. घर वालों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा. भगवान के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. परिवार के लोग आपके व्यवहार से काफी प्रसन्न होंगे.आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं, बिजनेस में लाभ होगा.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news