Saturday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका शनिवार (03 दिसंबर) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानें कैसा होगा आपका शनिवार (03 दिसंबर) का दिन, पढ़ें राशिफल...
Saturday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका शनिवार (03 दिसंबर) का दिन, पढ़ें राशिफल

मेष राशि :-

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है. लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. आपके पारिवारिक जीवन में सब अच्छा होगा. किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. इस राशि के विवाहितों का दिन अच्छा गुजरेगा. आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा. कोई पुराना परिचित जल्द ही आपसे कॉन्टैक्ट करेगा. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.

मिथुन राशि :-

आज आपके अच्छे व्यवहार की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा. पैसे की लेन-देन के लिए अनुकूल समय है. आज का दिन आपके लिए लाभकारी रह सकता है. परिवारजनों का सहयोग मिल सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. कार्य की सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. घरेलू दायित्वों की कुशल पूर्ति हेतु आपकी महत्ता बढ़ेगी. मन पूरे दिन पूजा-पाठ में केंद्रित होगा.

कर्क राशि :-

आज के दिन अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है. आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों.

सिंह राशि :-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई फैसला तुरंत न करें, आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे. अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. अचानक कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है. आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. दूसरों के साथ विवाद का कोई मामला उलझ सकता है. आज किसी की भी आलोचना करने से आपको बचना चाहिए. चिड़ियों को दाना खिलाएं, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.

कन्या राशि :-

आज आपके कारोबार के विस्तार में भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है. बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है. कानूनी मामलों के वजह से आप बहुत परेशानी में पड़ सकते हैं. चौकन्ने रहें नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. कोई उपलब्धि आपके खाते में जुड़ सकती है, अकस्मात ही ढेर सारा धन मिलने के योग है.

तुला राशि :-

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें. आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा. आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं. आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.

वृश्चिक राशि :-

आज आपका दिन शानदार रहेगा. आपको ताजगी महसूस होगी. काम के प्रति ऊर्जा बनी रहेगी. जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो जरूर पूरा हो जायेगा. आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. सामाजिक मेल-मिलाप के कुछ रोचक मौके मिल सकते हैं. करियर के लिए आस-पास के लोगों से मदद जरूर मिलेगी. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके रूके हुए काम भी पूरे हो जायेंगे.

धनु राशि :-

आज धनु राशि वालों के लिए तनाव का दौर बरकरार रह सकता है. परंतु परिवार का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. दिन के दौरान तेजी से घटने वाली घटनाओं में व्यस्त रहेंगे. इन्वेस्ट करना चाहते है तो समय अच्छा है लेकिन समझदारी से काम लें इन्वेस्ट करने से पहले किसी बड़े और अनुभव व्यक्ति की सलाह जरूर लें. शिखर पर पहुंचने के लिए आप इस समय हर संभव प्रयास करने की कोशिश करें अधिक लाभ होगा.

मकर राशि :-

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.

कुंभ राशि :-

आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे, जिसका फल आपको किसी काम में बड़ी सफलता के रूप में मिलेगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. रिश्तेदारों के साथ किसी तीर्थ स्थल पर घूमने का प्लान बनायेंगे. काम पूरे करने के बाद आपको आराम और मनोरंजन का मौका मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी, ये मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. बच्चों को पेन गिफ्ट करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.

मीन राशि :-

आज मीन राशि वालों को दफ्तर में कोई ऐसा चुनौतीपूर्ण काम सौंपा जा सकता हैं जिसके लिए आपको अपनी सारी क्षमता और योग्यता का प्रयोग करना पड़ेगा. आज आपको प्रयासरत्त क्षेत्रों में कुछ अड़चनों का आभास होगा. आपका मन किसी महिला की ओर केंद्रित हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी. आज घर में धार्मिक कार्य हो सकते है. पढाई लिखाई में रुचि बढ़ सकती है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news