
Mesh 8 October 2022 Love Rashifal, जीवनसाथी की तरक्की होगी और आय में इजाफा होगा. लव कपल्स के बीच अनबन हो सकती है. इसलिए गुस्से और शब्दों पर कंट्रोल करें. एक दूसरे का विश्वास जीतने की कोशिश करें.
Vrishabha 8 October 2022 Love Rashifal, लव पार्टनर का मूड ऑफ रहेगा, वह ज्यादा इमोशनल रहेंगे. सुंदर लव पार्टनर की चाह है तो पूरी हो सकती है. आप रिलेशनशिप को लेकर हल्का महसूस करेंगे. आफिस के मित्र के साथ शाम बिता सकते हैं.
Mithun 8 October 2022 Love Rashifal, जिनका ब्रेकअप हुआ है उनके लिए आज का दिन अच्छा है. पार्टनर से आपको खुशियां मिलेंगी. किसी से प्रपोजल का प्रस्ताव मिल सकता है. विवाह के योग बन रहे हैं. मैरिड लाइफ में तनान रहेगा.
Kark 8 October 2022 Love Rashifal, जिन युवक युवतियों का ब्रेकअप हो चुका है, उनके लिये दिन खुशियां लाएगा. आपका मतवालापन प्रेमी को खुशी प्रदान करेगा. लव पार्टनर आज अलग ही धुन में रहेगा और हो सकता है, वह रोमांटिक होकर आपको प्रोपोज कर डालें. विवाह योग बन रहे हैं. शादी के लिये हां कह सकते हैं. मैरिड लाइफ में तनाव बना रहेगा.
Singh 8 October 2022 Love Rashifal, जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बच्चों के रिजल्ट से चिंतिंत रहेंगे. कहीं यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. किसी बात की हट को लेकर पार्टनर से झगड़ा हो सकता है.
Kanya 8 October 2022 Love Rashifal, प्रेमियों के लिए खुशखबरी का दिन है. अगर अपने प्रेमी से विवाह करना चाहते हैं, तो सही दिन है. लव लाईफ मैरिड लाईफ में बदल सकती है. मैरिड कपल के बीच में धन या खर्चों को लेकर बहस बढ़ सकती है. माता की सेहत पर ज्यादा खर्च हो सकता है. अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए सही जगह निवेश करें.
Tula 8 October 2022 Love Rashifal, वैवाहिक कपल्स के बीत रोमांस उमड़ेगा. लव कपल्स के बीच सोशल मीडिया पर नोक-झोक हो सकती है. रिश्तों को बातचीत से सुलझाएं.
Vrishchik 8 October 2022 Love Rashifal, वैवाहिक दंपत्ति के लिए रोमांटिक दिन, प्यार भरी बाते होंगी. सोशल मीडिया पर नोक झोंक चलती रहेगी. कुछ नवयुवक युवतियों को अपने प्रेम संबंधो पर ध्यान देना चाहिए. अगर रिलेशनशिप में खटास महसूस कर रहे हैं, तो बातचीत द्वारा सुधार लें.
Dhanu 8 October 2022 Love Rashifal, इंटरनेट पर एक्टिव रहेंगे. पार्टी करने के मूड में रहेंगे. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. आपकी प्रतिभा का पार्टनर के साथ रिश्तों पर अच्छा असर पड़ेगा.
Makar 8 October 2022 Love Rashifal, स्वास्थ्य पर ज्यादा खर्च होने की संभावना है. अपने आपको फिट रखने के लिए आप योग, जिम आदि कर सकते हैं. नए पार्टनर के साथ एक हसीन शाम गुजार सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश भी कर सकते हैं.
Kumbh 8 October 2022 Love Rashifal, लवर की बातें आज प्रेमिका को पसंद नहीं आएंगी. रिश्तों में गंभीरता लाएं. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. रोमांटिक भावनाएं जन्म लेंगी.
Meen 8 October 2022 Love Rashifal, मन विचलित रहेगा. दिन भर आलस हावी रहेगा, लेकिन परिवार का साथ आपकी परेशानियों को कम करेगा. अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें और अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें. लवर का साथ मिलेगा. तलाक शुदा व्यक्तियों को नया पार्टनर मिल सकता है.
Keep up with what Is Happening!