
Mesh Love Rashifal:
लव लाईफ में पुराने स्टाईल को बदलना होगा अर्थात थोड़ी ऊर्जा, चुस्ती-फुर्ती लाइए, वही ढीला-ढाला चोगा उतारकर फेंक दीजिए. प्रेमी की डिमांड पर अपने कपड़ों के स्टाइल भी आप बदल सकते हैं.
Vrishabha Love Rashifal:
आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने आदि की योजना बन सकती है. दिन अच्छा रहने वाला है. एकांत में समय बिताने का मौका मिलेगा और रिश्तों में भी प्रगाढ़ता लाएगा. इस यागदार दिन का आनंद लें.
Mithun Love Rashifal:
आज आप पायेंगे कि लंबे समय से आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पायें हैं. जिस कारण रिश्ते में कुछ कमजोरी आ गई है. आज जरूरत है अपनी लव लाइफ को बेहतर करने की. जिसके लिए आप कुछ अलग कर सकते हैं.
Kark Love Rashifal:
ऊपर से आप जितना चाहे खुद को कठोर दिखाने का नाटक करते रहें लेकिन भीतर से आप बहुत नरम व भावुक हैं. प्रेमी की कुछ कमियों को कठोरता से दिखाने का मन तो करेगा लेकिन ऎन मौके पर आपका सहृदय स्वभाव आड़े आ सकता है.
Singh Love Rashifal:
शारीरिक आकर्षण आज आपको अपने प्रेम की ओर खींचेगा. शाम रोमांटिक रहने वाली है लेकिन साथ ही आपको संभल कर अपने कदम आगे बढ़ाने की भी जरूरत है. अपने पार्टनर को किसी तोहफे से सरप्राइज भी कर सकते हैं. एक रोमांटिक रात व्यतीत करने का भी मौका मिल सकता है.
Kanya Love Rashifal:
इंटरनेट के जरिए लव रिलेशन बनाते समय सावधानी बरतें. धोखा मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. काम के चलते पार्टनर से दूरी बढ़ सकती है.
Tula Love Rashifal:
प्यार-मोहब्बत आपके लिए बहुत मायने रखता है. आप ईमानदारी से अपना रोल अदा करते हैं. प्रेम संबंधों में संतुलन बनाकर चलना आपकी विशेषता है लेकिन प्रेमी की ओर से आप कुछ निराश हो सकते हैं क्योंकि जो संभव नहीं है उसकी मांग वह कर सकता है.
Vrishchik Love Rashifal:
अपने पार्टनर के साथ किसी लंबी छुट्टी पर जाने का ये सही समय है. इस बारे में योजना बन सकती है. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. पार्टनर की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है. तैयार रहें.
Dhanu Love Rashifal:
जो जातक अभी लव रिलेशन में नहीं पड़े हैं उनकी लव लाइफ में बहार आने वाली है. आपका कोई खास दोस्त आपसे अपने प्यार का इजहार कर सकता है. पति पत्नी के रिलेशन में मनमुटाव लगा रहेगा.
Makar Love Rashifal:
प्रेम संबंधों में कभी-कभी चांद-तारे तोड़ लाने की बात भी प्रेमी जोड़े कर लेते हैं लेकिन आप इतने ज्यादा व्यावहारिक हैं कि हर बात में मीन-मेख निकाल ही लेते हैं. आपका प्रेमी भी जानता है कि वास्तविकता में चांद-सितारे तक कोई नहीं पहुंच सकता इसलिए ज्ञान की बजाय प्यार बांटे.
Kumbh Love Rashifal:
प्रोफेशनल लाइफ पर अधिक ध्यान देते हुए आपके व्यक्तिगत जीवन पर असर पड़ सकता है. इसका ख्याल रखें. पार्टनर से विवाद हो सकता है. झुंझलाहट छोड़ इस विवाद को आराम से संभालने की कोशिश करें.
Meen Love Rashifal:
आपके लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है. आपको कोई प्रपोज कर सकता है. हो सकता है आप भी उसे लाइक करते हों.
Keep up with what Is Happening!