
Mesh Love Rashifal:
लव लाइफ के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है. लंबे समय बाद पार्टनर के साथ हो रहे झगड़ों का निपटारा कर सकेंगे. आज आप अपने पार्टनर की भावनाएं समझने की कोशिश करेंगे. पति पत्नी के बीच के संबंध भी मधुर रहेंगे.
Vrishabha Love Rashifal:
अतीत की बात आपको परेशान करने वाली है. आपका प्रेमी आपको समझाने की लाख कोशिश करेगा लेकिन आपका मन दु:खी-सा ही रहेगा. पिछली बातों को याद करने से कुछ लाभ नहीं है. बेहतर है कि नए कदम उठाएं और आगे बढ़ें.
Mithun Love Rashifal:
आज आप अपने प्रेम के रिश्ते को शादी के बंधन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आज आप अपने परिवार वालों से अपने पार्टनर के बारे में बात कर सकते हैं.
Kark Love Rashifal:
कामकाज के लिहाज से दिन बिजी हो सकता है और लव-लाइफ को समय शायद ही दे पाएं. प्यार की नोंक-झोंक चलती रहेगी और दिन के अंत में आप दोनों को अहसास हो जाएगा कि भले कितना लड़ लें पर दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं.
Singh Love Rashifal:
आपकी लव लाइफ के लिए दिन शानदार रहने वाला है. दिन भर पार्टनर के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे. शादीशुदा जातकों की लव लाइफ भी शानदार रहेगी.
Kanya Love Rashifal:
लवर को अनदेखा करने का दु:स्साहस आप कर सकते हैं. ऐसा आप जान-बूझकर भी कर सकते हैं क्योंकि आप जानना चाहेंगे कि प्रेमी को आपकी कमी खलती भी है या नहीं. सच्चाई जानने के लिए कभी-कभार ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है.
Tula Love Rashifal:
तुला वालों को आज अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. नहीं तो पार्टनर को आप कुछ ऐसा बोल जाएंंगे जिस पर आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.
Vrishchik Love Rashifal:
शब्दों से खेलने का आज का दिन हो सकता है लेकिन ध्यान रहे लुका-छिपी ज्यादा होने से प्रेमी की नाराजगी का शिकार भी होना पड़ सकता है. एक छोटी सी बात आपको महंगी पड़ सकती है. प्रेमी को मूर्ख ना समझें और ना ही मूर्ख बनाने का प्रयास करें.
Dhanu Love Rashifal:
आज आपको अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि किसी न किसी बात पर आपका अपने साथी के साथ झगड़ा हो सकता है.
Makar Love Rashifal:
महंगे उपहार देना या समय-समय पर प्रेमी पर रुपया उड़ाने से प्रेम संबंध गहरे नहीं हो जाते हैं. रिलेशनशिप को दिल की गहराइयों तक ले जाने के लिए प्रेम का तड़का लगाना जरूरी होता है. पैसे को एक तरफ रखकर प्रेम को गहरा करने का प्रयास करें.
Kumbh Love Rashifal:
आज आपके अपने पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. लव लाइफ को लेकर कोई जरूरी निर्णय ले सकते हैं. किसी पुराने लव पार्टनर से इंटरनेट के जरिए बात हो सकती है.
Meen Love Rashifal:
प्रेम संबंधों से अगर आपका विश्वास उठ चुका है तब यह आपकी भूल है. एक बुरा अनुभव यह नहीं कहता कि कभी अच्छे या रोमांटिक संबंध नहीं बनेंगे. खुद पर भरोसा रखें क्योंकि किसी से मुलाकात होने की संभावना आज ग्रह-नक्षत्र बता रहे हैं.
Keep up with what Is Happening!