
Mesh Love Rashifal:
प्रेमी से मिलना है या कोई बात करनी है तब दोपहर बाद करेंगे तो अच्छा रहेगा. सुबह प्रेमी का मैसेज भी आता है तब आप केवल सीमित शब्दों का ही प्रयोग करें. दोपहर बाद भी समय बहुत अच्छा तो नहीं लेकिन सुबह के मुकाबले कुछ ठीक होगा.
Vrishabha Love Rashifal:
कोई ऐसी बात आप मन में दबाकर रख सकते हैं जिसे आप प्रेमी से पूछना तो चाहेंगे लेकिन डर से पूछेंगे नहीं. आपको डर हो सकता है कि बात पूछे जाने पर प्रेमी नाराज ना हो जाए. आप बात को चाशनी में घोलकर पेश करें जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटने पाए.
Mithun Love Rashifal:
आज आपकी वाणी में कटुता देखी जा सकती है. प्रेमी के साथ भी उखड़े-उखड़े से रह सकते हैं. प्रेमी की बातों का जवाब या तो देंगे ही नहीं, या फिर दो टूक में खतम कर देंगे. आपके इस व्यवहार को प्रेमी भी नजर अंदाज करने की कोशिश करेगा क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि फिर से कोई बखेड़ा हो.
Kark Love Rashifal:
प्रेम संबंधों को लेकर दिन अच्छा कहा जाएगा. आज आप दोनों दोस्तों के साथ कहीं शॉर्ट ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं, भले ही यह ट्रिप एक दिन का हो या आधे दिन का ही क्यों ना हो. जाने से पहले आवश्यक सामान को दो बार चेक कर लें.
Singh Love Rashifal:
प्रेम संबंधों में बहुत सी बातें होती हैं जिन्हें आप नकार नहीं सकते हैं और जब आप नकारना शुरू कर देते हैं तब समझों कि प्रेम संबंधों के अच्छे दिन अब लद चुके हैं. आप चाहते हैं कि प्रेमी जीवन में निरंतरता बनी रहे तब प्रेमी की बात भी सुनें.
Kanya Love Rashifal:
कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें सपनों की दुनिया से बाहर निकलकर देखना जरुरी होता है. ऐसी ही कुछ जमीनी बातों से प्रेमी आपको रुबरु करा सकता है. सपने देखना बुरा नहीं हैं लेकिन ऐसे सपने देखें जाने चाहिए जिनमें से आप सरलता से बाहर निकल सकें.
Tula Love Rashifal:
लव लाइफ को बेहतर और प्रगाढ़ करने के लिए आप कुछ कल्पनाएं कर सकते हैं. कल्पनाएं करना भी जरूरी हैं जिससे आप संबंधों को सुचारु रूप से चला सकें. काल्पनिक दुनिया में आप दोनों एक साथ सैर करें और सोचें कि कैसे इसे हकीकत में तब्दील किया जा सकता है.
Vrishchik Love Rashifal:
आज का दिन आपके पक्ष में कहना मुश्किल होगा. जिनके पुराने संबंध चले आ रहें हैं उनमें आज काफी ज्यादा खटास पैदा हो सकती है. ये खटास आज महसूस जरूर होगी लेकिन इसकी जड़े पिछले काफी समय से बनती आ रही होंगी.
Dhanu Love Rashifal:
आप अपने प्रेम का आनंद लेना चाहेंगे और लेंगे भी लेकिन आपकी कुछ बातों अथवा हरकतों से प्रेमी को थोड़ी गलतफहमियां हो सकती हैं. प्रेम मोहब्बत का जो आनंद आपको मिलेगा जिससे आप बेहद संतुष्ट नजर आएंगे.
Makar Love Rashifal:
आपकी ओर से आज दिन सकारात्मक रहेगा और आप प्रेमी के साथ बहुत-सी बातें शेयर भी करेंगे लेकिन आपकी बातों का प्रेमी के मन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, ये अलग विषय है (क्योंकि जरुरी नहीं कि जो आपके लिए सही है वह उसके लिए भी ठीक हो.
Kumbh Love Rashifal:
प्रेम संबंधों को लेकर कुछ चिंता बनी रह सकती है कि कैसे अपने प्रेम का इजहार इस नए प्रेमी के समक्ष करुं? आप बिना बोले भी अपनी बात को प्रेमी तक पहुंचा सकते हैं. आपके हाव-भाव से ही सब कुछ स्पष्ट हो सकता है, बस आप कुछ समय निकालकर साथ बिताएं.
Meen Love Rashifal:
दिन मिला-जुला रहेगा क्योंकि दोपहर बाद का समय आपके लिए परेशानी वाला हो सकता है. प्रेमी से मिलने की बात होती है तब दोपहर तक मिल लें. दोपहर बाद मुलाकात होने पर कुछ बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है.
Keep up with what Is Happening!