Saturday Rashifal: जानें कैसा होगा आपका महाशिवरात्री का दिन, पढ़ें शनिवार (18 फरवरी) का राशिफल

इस राशिफल या भविष्यफल को पढ़कर आप शनिवार, 18 फरवरी 2023 की दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते हैं
Saturday Rashifal: जानें कैसा होगा आपका महाशिवरात्री का दिन, पढ़ें शनिवार (18 फरवरी) का राशिफल

Mesh Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि का दिन खुशियों भरा रहेगा. बिजनेस के सिलसिले मे आप विदेश भी जा सकते है. आज आपके बच्चे आपको कोई गुड न्युज दे सकते है. जिससे आप खुद को गर्व महसूस करोगे. राजनीतिक से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.

आज आपके सीनियर नेता आपके कामों की तारीफ कर सकते है. लवमेट आज अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. पूरा दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा. शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

Vrishabha Rashifal: 

आज आपको व्यवसायिक सफलता मिल सकती है. विदेशी संबंधों से लाभ संभावित है. कार्य सफलता और यश एवं कीर्ति प्राप्त करने के लिए आज महाशिवरात्रि का दिन शुभ है. वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. मित्रों से सुख मिलेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी रहेगी, आप अत्यधिक मेहनती है और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल भी प्राप्त होगा.

दूर-समीप की यात्रा होगी. सकारात्मक विचारों के जरिए समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज शुभ दिन है.

Mithun Rashifal: 

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. माँ की बीमारी परेशानी दे सकती है.

मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज़ पर लगाने की कोशिश करें. आपकी यह कोशिश कारगर साबित होगी. आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी. पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं.

Kark Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि के दिन आपके मन में नए-नए विचार आ सकते है. आज आप किसी नए व्यापार की योजना भी बनाएंगे. पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ बाहर लॉग ट्रीप का प्लान बन सकता है. जिससे आपका मन फ्रेश हो जाएगा.

संगीत में रुझान वालों को आज किसी फिल्म में गाने का ऑफर मिल सकता है. दुकानदारों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. सरकारी ऑफिस में काम करने वालों का आज प्रमोशन हो सकता है. गणेश जी को लड्डु बना कर भोग लगाएं.

Singh Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि के दिन आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. आज अपनी आमदनी को और अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत होगे. इस दिशा में आपको अच्छी कामयाबी होगी. आप देखेंगे कि आपके द्वारा लिए गए निर्णय कामयाब हो रहे हैं. जिससे आपकी प्रसन्नता बढ़ी हुई होगी.

आपका खान-पान ठीक है मगर लापरवाही के कारण आपको परेशानी हो सकती है. ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके बाकी की जिन्दगी में आपको पछताना पड़े. संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. सबका सम्मान करें. आपके लिए कुछ फैसलों में सटीकता हो सकती है. नए बिजनेस के लिए की गई कोशिश भी सफल होने के योग हैं.

Kanya Rashifal: 

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे.

किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है.

Tula Rashifal: 

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं. इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ.

जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं. दूसरे लोग आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं. उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ.

Vrishchik Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि के दिन आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आज आनंद की प्राप्ति के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. निश्चित ही घर में खुशियों का आगमन होगा. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे.

आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. कार्यक्षेत्र में बढोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकता है. आज इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने का प्लान बना सकते है. तिल के लड्डु दान कर सकते है.

Dhanu Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि के दिन आपको पूर्व में की गई मेहनत का फल मिलेगा. परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा. अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं. टेंशन कम से कम लें. व्यापारी वर्ग पैसो के लेन-देन के प्रति सतर्क रहें और दूर की यात्रा करने से बचें. मन में हताशा की भावना आ जाने से मन अस्वस्थ रहेगा.

अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें. व्यापार के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की वजह से मानसिक तनाव आ सकता है. दोस्तों की मदद से आपके कार्य सफल हो सकते हैं. इस समय सहयोगियों पर नजर रखें क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.

Makar Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि के दिन भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. कारोबार में लाभ होगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. साझेदारी से लाभ होगा. अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे. स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा. दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे.

कानूनी मामलों में आज दखल देने से बचना होगा, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं. कुछ जरूरी काम पूरे होने से मूड अच्छा रहेगा धीरे-धीरे समय में सुधार हो सकता है विदेशी व्यापार से जुडे़ लोगों को लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ेंगे. सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आमदनी के साथ आपका खर्चा भी बढ़ सकता है.

Kumbh Rashifal: 

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है. हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ.

आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए. आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है.

Meen Rashifal: 

आज महाशिवरात्रि का दिन आपके लिए उत्तम है. आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. जिसके साथ आप बाहर घुमने जा सकते है. आज आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है.

लवमेट आज अपने रूठे हुए साथी को मनाने के लिए एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. आपके मन मे व्यापार को लेकर नए-नए विचार आ सकते है. पूरा दिन खुशियों भरा रहेगा .

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news