
साल 2023 का पहला ग्रहण आज लग चुका है। साल का सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक चला। इस दौरान कई देशों में अलग ही नजारा देखने को मिला। बताया गया कि सबसे पहले सूर्यग्रहण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में आज सूर्य ग्रहण के तीनों रूप आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार ग्रहण देखने को मिले। वहीं, शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे शुभ योग कुछ राशि वालों का भाग्य चमका देंगे। आज सूर्य ग्रहण के दिन सर्वार्थ सिद्धि और प्रीति जैसे शुभ योग बन रहे हैं।
आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के मिश्रण को हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहते हैं। हाइब्रिड सूर्य ग्रहण दशकों में एक बार लगता है। हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, सिडनी, एक्समाउथ जैसे शहरों से दुर्लभ सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सामने आई हैं। पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई के शहर एक्समाउथ में एक दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया।
पूर्ण सूर्य ग्रहण क नजारा जितना खूबसूरत एक्समाउथ (Exmouth) के कोरल तट (Coral Coast) से दिखाई दिया, वैसा नजारा और कहीं देखने को नहीं मिला। इसलिए वहां से आई तस्वीरें लोगों का अपनी ओर ध्यान खींच रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्समाउथ शहर में जिस वक्त पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा, शहर में अंधेरा छा गया था। वहीं ग्रहण की वजह से अंधेरा छाने से तापमान में गिरावट भी आई है। हालांकि पूर्ण सूर्य ग्रहण काफी कम वक्त के लिए लगा था।
दुर्लभ पूर्ण ग्रहण की वजह से जब एक्समाउथ शहर अंधेरा छाया तो पूरे शहर में शांति थी। ग्रेविटी स्पेस सेंटर के Rick Tonnello ने कहा, ”पूरे 62-सेकंड पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिला। इस दुर्लभ घटना के दौरान जनता तालिायां बजा रही थीं। लोग कह रहे थे, हे भगवान, ये तो सच में दिन में रात हो गई …चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा है।”
उन्होंने कहा, ”हमारे पास इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए बहुत ही कम समय था। बस इसे कैमरे में कैद कल लो….यही भावना थी। यह सबसे अविश्वसनीय चीज है जिसे मैंने कभी देखा है। यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है, मैं शब्दों में इसको बयां नहीं कर सकता।” हालांकि 62 सेकंड पूर्ण सूर्य ग्रहण में अंधेरा होने के बाद जैसे चंद्रमा सूर्य से हटा, शहर में फिर से उजाला हो गया।
Keep up with what Is Happening!