Sunday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका रविवार (12 फरवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानिए 12 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
Sunday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका रविवार (12 फरवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 12 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि :-

आज खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. कारोबारी आज बिजनेस के मामलों में अपनों से सलाह लेकर काम करेंगे तो फायदा जरूर होगा. ऑफिस में आज काम आसानी से पूरा हो जायेगा और आपके सहयोगी खुश रहेंगे.व्यवसाय में आज लाभ का योग बन रहा है, उम्मीद से अधिक लाभ होगा. छात्रों का आज पढ़ाई में मन लगेगा . छात्र किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आज कोई दूर का दोस्त आपके लिए अच्छी खबर फोन पर सुना सकता है.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे. मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा. भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा. आपकी मेहनत की सराहना तो होगी लेकिन साथ ही शत्रुओं का आपके प्रति वैमनस्य भी बढ़ेगा, तमाम कोशिशों के बावजूद आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में नही होगी. दिन अनुकूल है. काम सरलता से होंगे. उच्च पदाधिकारी खुश होंगे. बाहर जाना हो सकता है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं.

मिथुन राशि :-

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है. इसका अनुभव कीजिए. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएँ.

कर्क राशि :-

आज अपने जीवन की किसी बड़ी समस्या को सुलझाने की हर संभव कोशिश करेंगे.इसमें आपको परिवार का सहयोग मिलेगा.आज कारोबार के मामलों में जल्दबाज़ी ना करें, बड़े फैसले फिलहाल टाल दें.वर्ना नुकसान भी हो सकता है.इस राशि के छात्र आज पढाई से मन को डिस्ट्रैक्ट न होने दें. एकाग्र मन से पढ़ाई करें. आज आपकी सेहत अच्छी है. आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे.

सिंह राशि :-

आज आपके लिए आय के नए स्त्रोत बनेंगे. आपकी व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा. आप एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. आज कोई नया व्यवसाय शुरू करने का विचार आपके मन में आ रहा है इसके लिए आज का दिन शुभ है. आज व्यवसाय का कोई बड़ा मौका आपको मिलने वाला है. व्यवसाय में कोई साझेदार बनाते हैं तो वे भी आपके फायदे के साबित होंगे. आज आपकी सकारात्मक सोच भी बहुत मददगार साबित होगी. छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी. इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है.

कन्या राशि :-

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है. किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो. पर्याप्त आराम भी करें. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें. आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा. कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है. उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है. वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है.

तुला राशि :-

आज पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी .इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन कोई बडी गुडन्यूज़ लाएगा. कहीं से अचानक धन लाभ का अवसर मिल सकता है. नया वाहन खरीदने के लिये आज का दिन दिन शुभ है. अगर आप नौकरी में हैं तो आज इनकम में  बढ़ोत्तरी की सम्भावना बन रही है.

वृश्चिक राशि :-

आज पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी .इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन कोई बडी गुडन्यूज़ लाएगा. कहीं से अचानक धन लाभ का अवसर मिल सकता है. नया वाहन खरीदने के लिये आज का दिन दिन शुभ है. अगर आप नौकरी में हैं तो आज इनकम में  बढ़ोत्तरी की सम्भावना बन रही है.

धनु राशि :-

असुविधा आपकी मानसिक शान्ति को ख़राब कर सकती है. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है. अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे. अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता है. इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएँ.

मकर राशि :-

आज आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. इस राशि के लोगों को आज कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है. आज आपका विदेश में जाकर नौकरी का सपना पूरा होगा. सभी के साथ आनंद के पल बिताएंगे. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर को किसी पुराने मकान को बेचने से काफी धनलाभ होगा.कानूनी मामलों से आज आपको दूर रहने की जरूरत है.

कुंभ राशि :-

आज आपको किस्मत का साथ मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. दिमाग में कई तरह की बातें भी रहेंगी. कुछ कर दिखाने की इच्छा तेज हो सकती है. अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज के होने का इंतजार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे. आपका जीवनसाथी आपकी कमजोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा. पढ़ाई पर कम ध्यान देने या घर की बजाय दोस्तों के साथ ज़्यादा समय बिताने की वजह से बच्चे असंतोष का कारण बन सकते हैं. आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे. दिक्कतों का तेजी से मुकाबला करने की आपकी क्षमता आपको खास पहचान दिलाएगी.

मीन राशि :-

अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें. इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें. मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news