
मेष राशि :-
आज अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने की कोशिश करेंगे या फिर अकेला रहने का सोचेंगे. झगड़ों को शांत करने की कोशिश में आप सिर्फ अपने बारे में ही सोचेंगे. ताकि रिश्तों में कुछ पलों की शांति रहे.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
लंबे समय से चल रहे विवादों पर विराम लगेगा. किसी भी मामले को ज्यादा तूल न देकर शांति से सुलझाएं. किसी पुराने और खास साथी से मुलाकात हो सकती है.
मिथुन राशि :-
पार्टनर के सामने आप जिद दिखाते नजर आएंगे, जिससे रिश्तों में खटास आएगी. जिद से आपको कुछ हासिल होगा किसी की कमी होगी. सोच समझकर फैसला लें बजाए जल्दबाजी के.
कर्क राशि :-
किसी मामले को लेकर लव कपल्स के बीच अनबन हो सकती है. किए गए वादे को पूरा न करने पर आपकी प्रेमिका आपसे रूठ सकती है, जिससे रिश्तों में खटास आएगी. मैरिड कपल के बीच भी दरार आ सकती है.
सिंह राशि :-
किसी बात को लेकर संबंधों में एक ऐसी शर्त रखी जाएगी जिसमें या तो आप अपने करीबी को खो देंगे या पाएंगे. फैसले में आप अपने पार्टनर का ही चुनाव करेंगे. विवाद को शांति से सुलझाएंगे.
कन्या राशि :-
सिंगल लोगों की लाइफ में आज प्यार की एंट्री होगी. किसी को देखर पहली नजर वाला प्यार भी हो सकता है. एक तरफा प्यार भी हो सकता है. ऐसा प्यार आपको कुछ लम्हों के लिए खुशी देगा लेकिन लंबे समय तक नहीं. भावनाओं पर कंट्रोल करें और एक्साइटेड न हों.
तुला राशि :-
रोमांटिड मूड में हैं लेकिन अगर अपने रिश्ते को मजबूती देना चाहते हैं तो पहले दो बार सोंचे. जल्दबाजी में कोई भी संबंध न बनाएं. बीते दिन के विवाद को प्यार से सुलझाएं और पार्टनर की यकीन दिलाएं कि आप उसके लिए कितने अहम हो.
वृश्चिक राशि :-
आज आपको अहसास होगा कि पिछले काफी दिनों से पार्टनर के साथ चल रहे झगड़े महज गलतफहमी का शिकार थे, जिनमें सच्चाई नहीं थी. बेहतर होगा आप अपने पार्टनर से बातचीत करें और एक नए रिश्ते की शुरुआत करें.
धनु राशि :-
किसी बेहतरीन यात्रा पर जा सकते हैं. पार्टनर की ओर से ट्रिप पर आपको सरप्राइज मिल सकता है. भाग्य आपका साथ देगा और यदि आप भविष्य को लेकर सोच रहे हैं तो आज का दिन निर्णय लेने के अच्छा है.
मकर राशि :-
प्रेमियों के लिए आज का दिन अच्छा है. रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे. प्रेमी-प्रेमिका के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. अगर आर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यात्रा में सावधानी बरतें.
कुंभ राशि :-
नए प्रेम संबंध की शुरुआत होगी और जो पहले से रिलेशनशिप में हैं उनके बीच की बॉन्डिंग जबरदस्त होगी. दिल की बात बयां कर देंगे. दंपत्ति के बीच थोड़ा बहुत मनमुटाव हो सकता है लेकिन लव कपल्स के लिए आज का दिन बेहतर है.
मीन राशि :-
संतान की ओर से खुशी मिलेगी. लव कपल अपने भविष्य को लेकर सोचना शुरू करेंगे. कहीं किसी यात्रा पर जान सकते हैं. पार्टनर के जीवन में शुभ समाचार मिलने से आप गौरवान्वित महसूस करेंगे.
Keep up with what Is Happening!