
मेष राशि :-
आपका आकर्षण अपने प्रेमी की तरफ बढ़ेगा. मन में इमोशन और एक्साइटमेंट रहेगी. अविवाहितों के लिये विवाह का योग बन रहा है. मन पसन्द जीवन साथी मिल सकता है. कोशिश करेंगे तो बिखरे रिश्ते जुड़ेंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
काम का बिजी शेड्यूल अपने रिश्तों के बीच दीवार खड़ी कर सकता है. जिम्मेदारियां बढ़ने से भी कपल्स के बीच दूरियां आ सकती है. ऐसी चीजें मैरिड और लव दोनों कपल्स के जीवन में घटित होंगी.
मिथुन राशि :-
जो अविवाहित महिलाएं लम्बे समय से अपना जीवन साथी, लव पार्टनर खोज रहे थीं आज उनकी साथी से मुलाकात हो सकती है. लव लाईफ नोर्मल रहेगी. आफिस के फ्रेंन्ड के साथ ज्यादा समय बीत सकता है.
कर्क राशि :-
लव पार्टनर के साथ ज्यादा करीब होंगे. कपल्स के लिए आज का दिन फन डे है. दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे. अविवाहितों को सुयोग्य वर मिल सकता है. वाणी पर कंट्रोल रखें.
सिंह राशि :-
लव रिलेशनशिप को सेलीब्रेट करने का दिन है. आज मन में रोमांच और ऊर्जा भरी रहेगी. मौज मस्ती का दिन है. नये रिश्ते बनेगें. अगर आप सिंगल हैं तो पार्टनर मिल सकता है. विवाह के लिए समय अनुकूल नहीं हैं. नए मित्रों से ज्यादा एक्सपेक्टेशन न करें. कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं.
कन्या राशि :-
प्यार पाने के लिए भरोसा रखना जरूरी होगा. पार्टनर को लेकर मन में संदेह रहेंगे. रोमांच और उत्साह से भरा दिन है. निसंतान लोग आज खुशखबरी पा सकते हैं. जीवनसाथी की जॉब में प्रमोशन हो सकता है. पारिवारिक तनाव भी कम होगा.
तुला राशि :
आज का दिन शुभ है. प्रेम की बहार आएगी. आज आप अपने वाणी और व्यवहार से सबका मन मोह लेंगे. ऑफिस, कालेज, व्यापार में आप दूसरों को इम्प्रेस करेंगे. लव रिलेशन आज मजबूत होगा.
वृश्चिक राशि :-
सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी. लव कपल्स के लिए खास दिन है. लंबित रिश्तों को आज परिवार वालों की स्वीकृति मिल सकती है.
धनु राशि :-
अगर आप लिव इन रिलेशनशिप में हैं तो आपको दिक्कतें आ सकती हैं. पार्टनर छोर सकता है. रोमांस के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आज वाणी पर नियंत्रण रखें. जो लोग विदेश में विवाह करना चाहते हैं. उन्हें अपना लाईफ पार्टनर आज मिल सकता है. बच्चों के कारण परिवार के रिश्ते मजबूत बनेंगे.
मकर राशि :-
गुस्से और ईगो पर कंट्रोल रखें वरना आपके अच्छे रिश्ते बिगड़ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में रोमांस रहेगा. कपल्स एक दूसरे के साथ अच्छा दिन बिताएंगे.
कुंभ राशि :-
ऊंची शिक्षा तकनीकी विद्या प्राप्त किए जातकों के लिए दिन उम्मीदों से भरा है. आफिस या कालेज में दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा. पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव आ सकता है. घर में शांति का माहौल लेन की कोशिश करेंगे. अपने गुस्से पर आज नियंत्रण रखें.
मीन राशि :-
विवाहित लोग अपने पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें. ऑफिस में लव कपल के बीच रोमांस के भाव उमड़ेंगे. पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं. लव कपल्स के बीच दरार आ सकती हैं.
Keep up with what Is Happening!