
मेष राशि :-
भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ने वाला दिन हो सकता है. प्रेमी पर आप भावनात्मक दबाव बना सकते हैं या सीधे शब्दों में कहें तो आप प्रेमी को इमोशनली ब्लैकमेल कर सकते हैं. प्यार में हेराफेरी या छल-कपट के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ने वाला दिन हो सकता है. प्रेमी पर आप भावनात्मक दबाव बना सकते हैं या सीधे शब्दों में कहें तो आप प्रेमी को इमोशनली ब्लैकमेल कर सकते हैं. प्यार में हेराफेरी या छल-कपट के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
मिथुन राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित सा रहेगा. प्रेमी से शायद बात ना होने पाए जिससे आपका पारा बढ़ सकता है. बेचैनी व चिड़चिड़ा भरा दिन हो सकता है. इन सबके बीच आपका खाना-पीना भी नहीं हो पाएगा. अपना गुस्सा खाने पर ना निकालें.
कर्क राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित सा रहेगा. प्रेमी से शायद बात ना होने पाए जिससे आपका पारा बढ़ सकता है. बेचैनी व चिड़चिड़ा भरा दिन हो सकता है. इन सबके बीच आपका खाना-पीना भी नहीं हो पाएगा. अपना गुस्सा खाने पर ना निकालें.
सिंह राशि :-
आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा रहता है लेकिन आज कुछ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जिनके कारण भरोसा डगमगा सकता है. भरोसा तोड़ना आसान नहीं इसलिए पहले बात की जड़ तक जाएं. पूरी बात जानने के बाद आपकी आंखें खुल जाएंगी.
कन्या राशि :-
आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा रहता है लेकिन आज कुछ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जिनके कारण भरोसा डगमगा सकता है. भरोसा तोड़ना आसान नहीं इसलिए पहले बात की जड़ तक जाएं. पूरी बात जानने के बाद आपकी आंखें खुल जाएंगी.
तुला राशि :-
लव-लाइफ के लिहाज से दिन थोड़ा अजीबो-गरीब हो सकता है. आपके शत्रु प्रेमी जीवन में फूट डालने की कोशिश कर सकते हैं. किसी तरह का षड्यंत्र आपके खिलाफ रचा जा सकता है. ऐसे में आप दोनों को अपनी इन्द्रियों को खुला रखना होगा ताकि उन्हें कामयाबी ना मिलें.
वृश्चिक राशि :-
प्रेम संबंध प्रगाढ़ व सच्चे हैं तब इनकी जड़ें कोई हिला नहीं सकता लेकिन जब अपनी ही डोर कच्ची हो तब कोई भी इस डोर को आसानी से काट सकता है. संबंधों में मजबूती लेकर आएँ और आत्मविश्वास ना खोएँ. आज दुखी हैं तो कल सुखी भी होगें.
धनु राशि :-
लव-लाइफ के लिहाज से दिन थोड़ा अजीबो-गरीब हो सकता है. आपके शत्रु प्रेमी जीवन में फूट डालने की कोशिश कर सकते हैं. किसी तरह का षड्यंत्र आपके खिलाफ रचा जा सकता है. ऐसे में आप दोनों को अपनी इन्द्रियों को खुला रखना होगा ताकि उन्हें कामयाबी ना मिलें.
मकर राशि :-
प्रेम संबंध प्रगाढ़ व सच्चे हैं तब इनकी जड़ें कोई हिला नहीं सकता लेकिन जब अपनी ही डोर कच्ची हो तब कोई भी इस डोर को आसानी से काट सकता है. संबंधों में मजबूती लेकर आएँ और आत्मविश्वास ना खोएँ. आज दुखी हैं तो कल सुखी भी होगें.
कुंभ राशि :-
कुछ नकारात्मक विचार आप पर हावी हो सकते हैं, जिसमें अपने प्यार के प्रति आपकी असुरक्षा की भावना शामिल होगी. प्यार के खो जाने का एक अनजाना सा डर आपके दिलो-दिमाग पर छा सकता है. बिना बात की परेशानी ना पालें और मन से वहम निकाल दें.
मीन राशि :-
कुछ नकारात्मक विचार आप पर हावी हो सकते हैं, जिसमें अपने प्यार के प्रति आपकी असुरक्षा की भावना शामिल होगी. प्यार के खो जाने का एक अनजाना सा डर आपके दिलो-दिमाग पर छा सकता है. बिना बात की परेशानी ना पालें और मन से वहम निकाल दें.
Keep up with what Is Happening!