
मेष राशि :-
आपका पार्टनर जैसा है उसे वैसे स्वीकारें न कि बदलाव करें. किसी बात को जबरन मनवाने से रिश्ते खराब होंगे. यकीन मानिए मौजूदा समय में आप जिसके साथ संबंध में है वह आगे समय के लिए अनुकूल है.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
किसी बात को लेकर पार्टनर पर संदेह की स्थिति बनेगी. अपने साथी को छोड़ दूसरी की ओर आकर्षित होंगे लेकिन याद रहे ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलने वाला. यह महज क्षणिक सुख देगा.
मिथुन राशि :-
मन प्रसन्न रहेगा. मूड रोमांटिक रहेगा और पार्टनर के करीब आने का मन करेगा. शाम तक लव कपल्स किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. आप जिसे अपने जीवन में चाहते हैं तो आज खुलकर बयां कर दें.
कर्क राशि :-
अगर आपका अफेयर किसी मैरिड व्यक्ति या महिला से हो सावधान हो जाएं और बेहतर होगा इस रिश्ते को खत्म करें, वरना आगे आपके जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने वाली हैं. रिश्ते से आपको कुछ हासिल नहीं होगा लेकिन लाइफ बेकार हो जाएगी और बदनामी मिलेगी.
सिंह राशि :-
मैरिड कपल्स के बीच दरार आएगी. वाणी पर कंट्रोल करें और बात को आगे न बढ़ाएं. छोटी सी अनबन को ज्यादा तूल न दें वरना रिश्ते खराब होंगे.
कन्या राशि :-
लव कपल्स के लिए आज का दिन अच्छा है. सिंगल्स आज किसी की ओर आकर्षित होंगे. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा है. आज से शुरु हुए रिलेशन अंत तक रहेगा.
तुला राशि :-
आज पार्टनर से ज्यादा आप दोस्तों के साथ वक्त बिताएंगे. दिन यादगार रहेगा. रिश्ते से कुछ दिन का ब्रेक लेने का सोचेंगे और अपनी लाइफ में जिएंगे.
वृश्चिक राशि :-
नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं तो यह आपके लिए अनुकूल है. लंबे समय तक आप एक दूसरे के साथ रहेंगे. पहली नजर के प्यार में ही आपको किसी की ओर से अनमोन उपहार मिल सकता है. यह गिफ्ट आपके प्यार में मजबूती लाएगा.
धनु राशि :-
छोटी-मोटी अनबन के चलते आप रिश्ते पर विराम न लगाएं और न ही नए संबंधन बनाने के बारे में सोचें. याद रहे अगर आप रिश्तों की कद्र करेंगे तभी आपको अपना प्यार मिलेगा. पार्टनर पर भरोसा करना सीखें और दूसरे के प्रति जल्द आकर्षित न हों.
मकर राशि :-
लव कपल्स के लिए दिन सामान्य रहेगा. रिश्ते की कड़वाहट को दूर करें और कुछ पल साथ बिताएं. कोई समस्या है तो कपल्स आपस में एक दूसरे से बातचीत कर हल निकालें बजाए दूसरों से सलाह लेने के.
कुंभ राशि :-
अगर आपकी किसी से शादी को लेकर बातचीत चल रही है तो आज का दिन शुभ है. आज अगर अपने रिश्ते को लेकर परिजनों से डिसकस करते हैं तो परिणाम शुभ आने के संकेत हैं. भाग्य आज लव कपल्स के पक्ष में हैं.
मीन राशि :-
प्रेम संबंधों के लिए अच्छा दिन है. लंबे समय से कपल्स के बीच चल रही समस्याएं आज दूर होंगी. संबंधों में सुधार होगा. गिले शिकवे भूलकर रिश्ते में मधुरता लाएं और आग का सोचें.
Keep up with what Is Happening!