Thursday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका गुरुवार (12 जनवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानिए 12 जनवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
Thursday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका गुरुवार (12 जनवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 12 जनवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि :-

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैये को दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ समय की बर्बादी ही होती है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. आज के दिन आप किसी क़ुदरती खूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे. चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए, बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें. आर्थिक तौर पर आज उन्नति का दिन है.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे. रोजमर्रा के कामों से आपको फायदा होगा. कारोबार में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं. आपको कई नये काम करने के मौके मिलेंगे, जिनमें आप सफल भी होंगे. आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे. परिवार में लाभ की स्थिति बनेगी. रचनात्मक काम से आपको फायदा मिलेगा. परिवारिक जीवन में बच्चों से सुख प्राप्त हो सकता हैं. उत्सव में जाने का मौका मिल सकता हैं. आज आपको प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क हो सकता हैं जिससे आपका भविष्य सुधर जाएगा. पक्षियों को दाना खिलाएं, रूका हुआ धन वापस मिलेगा.

मिथुन राशि :-

आज किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, सफलता अवश्य मिलेगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा, लेकिन युवकों को सलाह है कि किसी से न उलझे नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती हैं. नौकरी-व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. प्रभु का नाम लेकर काम शुरू करें, सफलता मिलेगी. आज के दिन आपको अचानक से अनदेखा मुनाफा मिल सकता है, जिससे आप खुशी से मचल उठेंगे. प्रशासनिक सेवा से जुड़े जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. अगर आप नौकरी के लिए आवेदन या किसी छात्रवृत्ती के कागजों पर काम कर रहे हैं तो पूरी तरह से सतर्क रहें. जितना जल्दी हो सके अपना काम खत्म कर लें वरना अनचाही मुश्किलें आ सकती हैं. आज शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बरकरार रहेगा.

कर्क राशि :-

आज आपका दिन व्यस्तता में बीत सकता है. आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं. आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती है. कुछ खास काम आपके अटक सकते हैं. आपकी कोशिशों में कुछ न कुछ कमी आ सकती है. कोई चीज कहीं रखकर आप भूल सकते हैं, इसलिए चीजों को आपको ध्यान से रखना चाहिए. मंदिर में कुछ समय बिताएं, आपकी परेशानियाँ दूर होंगी. दोस्ती या नए रिश्ते की शुरूआत आज हो सकती हैं. खुशी और संतुष्टि का समय नजदीक आ रहा हैं.

सिंह राशि :-

आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है. कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया करने की कोशिश करें. काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरा जरुर हो जायेगा. बिजनेस मीटिंग में लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें. आज अपनी क्रीएवीटी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से हो सकता है. कोई भी फैसला करने से पहले अच्छाइयों और कमियों पर सावधानी से विचार-विमर्श कर लें. पिता से विवाद होने के योग दिख रहे हैं. आपको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा. परिवार के साथ खाना खाने जा सकते हैं. व्यापार में लाभ के योग हैं. नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा.

कन्या राशि :-

भावनाओं का ज्वार तेज़ी पर होगा, आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को भ्रमित करेगा अगर आप तुरन्त परिणाम चाहेंगे तो निराशा आपको घेर सकती है. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं.

तुला राशि :-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. सभी काम आपके मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं. जरूरत से ज्यादा एकाग्रता के कारण आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. एक तरफा सोच आपको परेशानी में डाल सकती है. आपको अपने वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए. किसी बात को लेकर ज्यादा जिद करने से आपको बचना चाहिए. फालतू विवाद भी सामने आ सकते हैं. गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सभी परेशानी दूर होगी.

वृश्चिक राशि :-

विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. मनोबल भी दृढ़ रहेगा. इसलिए कार्य की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण यदि संभव हो, तो बाहरी खान-पान को टालिएगा. पठन-लेखन के क्षेत्र में आप की अभिरूचि बढ़ेगी. धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे. अध्ययन में अवरोध आ सकते हैं. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. अगर आपको अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिल रहा है तो इसका फायदा जरूर उठाएं क्योंकि ऐसे मौके बार- बार नहीं आते.

धनु राशि :-

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है. अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिआ का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे.

मकर राशि :-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई बड़ा और अलग काम करने से आपको बचना चाहिए. आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है. किसी मामले को आपको बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करना चाहिए. साथ ही आप संवेदनशील भी हो सकते हैं. आज आपको अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना होगा वरना स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं. कैरियर को महत्व मिलेगा स्थितियां सामान्य हो सकती हैं. गणेश जी को हरे रंग का कपड़ा चढ़ाएं, आपके सभी कष्टों का निवारण होगा.

कुंभ राशि :-

दिन आराम से बीतेगा. कोई खास काम या चुनौती नहीं होगी. काम के सिलसिले में कहीं जाना भी पड़ सकता है. जितना हो सके, सकारात्मक रहें. आप उन चीजों को लक्ष्य बनाए बैठे हैं, जो अव्यावहारिक हैं. कई स्थितियों में आप नेतृत्वकारी भूमिका में हो सकते हैं. कुछ खास फैसले आपको करने पड़ सकते हैं. सोच-विचार के लिए समय जरूर निकालें. आज आप लोगों की भलाई के लिए कोई काम करेंगे तो कहीं न कहीं आपको ही बड़ा फायदा हो सकता है. आज आपकी कुछ नया सीखने की चाहत अपनी चरम सीमा पर होगी. मेहनत के अनुरूप धन नहीं मिलने से नौकरी छोड़ने का मन बना रहे हैं.

मीन राशि :-

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा. विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता हैं.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news