
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 16 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
मेष राशि :-
आज आपका दिन सकारात्मक से भरा रहेगा. पैसों की स्थिति में मजबूती के लिए आप निवेश पर ध्यान देंगे. इनकम बढ़ाने के लिए आप कुछ नए काम कर सकते हैं. बिजनेस में नए ऑफर मिलेंगे. उन पर विचार करें फायदा होगा. परिवार के हर मामले में पूरी रुचि लेंगे. जीवनसाथी से बिगडते रिश्ते को सुधारने में कामयाब होंगे. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. किसी व्यक्ति से बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात हो सकती है. हनुमान जी का टीका करें, तरक्की निश्चित होगी.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा. कोई भी फैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से गौर फरमाएँ. आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केंद्र होंगे. दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा खुशी देंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आज के दिन समान व्यवहार अपनाने से किसी के साथ संघर्ष नहीं होगा, जो की आपके और सामने वाले व्यक्ति दोनों के हित में रहेगा. लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है.
मिथुन राशि :-
आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार आना तय है, लेकिन परिवार में किसी बच्चे की सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत पड़ सकती है. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं. आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे. शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं.
कर्क राशि :-
आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. परिवार के किसी बड़े काम के निपटारे की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. नौकरी में अपना एग्रीमेंट रिन्यू करते समय थोड़ी सतर्कता रखने की जरूरत है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. आप दिन गुजरने के साथ थोड़ा परेशान होंगे. शाम में दोस्तों से मुलाकात के बाद सारी परेशानी ठीक हो जाएगी. मेडिटेशन करने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सिंह राशि :-
आज अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी. आज आपको कार्य में सफलता मिलेगी परंतु थोड़ा विलंब होगा. फिर भी उस संबंध में प्रयत्न जारी रखने से उन्हें पूरा कर सकेंगे. आर्थिक आयोजनों में अवरोध बाद मार्ग प्रशस्त होता हुआ प्रतीत होगा. दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं. जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे.
कन्या राशि :-
आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा. सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ. इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें. शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा. ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा.
तुला राशि :-
आज आपका मन राजनीतिक कार्यों की तरफ रहेगा. राजनितिक मामले में सुखद यात्रा के योग बन रहे हैं. करियर के लिए आज का दिन अनुकूल हो सकता है. आज मेहनत कुछ ज्यादा हो सकती है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सहयोग और सफलता मिलने के योग हैं. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे मसालेदार चीजों से बचने की कोशिश करें. साथ ही अपने करीबी लोगों से जुड़ेंगे और नेक काम करने की कोशिश करेंगे. जिसका फायदा आपको भविष्य में होगा. मंदिर में माथा टेके, बिगड़े काम बनेंगे.
वृश्चिक राशि :-
आप को पारिवारिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखें आपका कार्य अवश्य सफल होगा. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. व्यवसाय में उन्नति होगी. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. किसी विशेष व्यक्ति से सहयोग मिलने की उम्मीद है. किसी मामले को आत्मविश्वास के साथ सुलझाने की आपकी क्षमता आपको कठोर परिस्थिति का सामना शांति के साथ करने हेतू मदद करेगी. दुसरो के प्रति अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण रखें.
धनु राशि :-
एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव पैदा हो सकता है. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. मुमकिन है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती से पेश आएँ. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है.
मकर राशि :-
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा होगा. आज कारोबार से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आज स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन शुभ हैं, मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर मिलेगा. इस राशि की महिलाएं आज अपने पति को नए कपड़े गिफ्ट कर सकती है. इससे आप दोनों के संबंधो के बीच मधुरता बढ़ेगी. इसके साथ ही अपनों को उपहार गिफ्ट भी कर सकते है . आज घर से बाहर निकलनें से पहले दही-चीनी खाकर निकलें. निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि :-
आज आप की यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद वह उत्साहवर्धक होगी. अगर आप फिर भी बिना सोचे समझे आगे बढ़ते जायेंगे तो आपको कड़ाई से सबक मिल सकता है. आज आप ज्यादा खाने से बचें. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा. गृहोपयोगी चीजों में वृद्धि होगी. आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं. आपको एक नए घर का स्वामित्व मिल सकता है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं. भ्रांति खड़ी न हो इसका ध्यान रखिएगा. माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को खत्म कर सकता है.
मीन राशि :-
घरेलू कामकाज का बोझ और रुपये-पैसे को लेकर तनातनी आज आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है. प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें. आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है.
Keep up with what Is Happening!