Thursday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (02 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (02 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Thursday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (02 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

विदेश में विद्या के योग बन रहे हैं. किसी विदेशी से जान पहचान हो सकती है, जो आगे रिलेशन में परिवर्तित हो सकती है. समय आने पर साथ में वक्त बिताने का मौका भी मिलेगा. पति पत्नी में नौकरी और तरक्की को लेकर तकरार हो सकती है. आपसी कड़वाहट को प्रेम सम्बन्धों में न आने दें.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

प्रेम सम्बन्धों के लिये बेहतर दिन रहेगा. पति पत्नी में आपसी ताल मेल जीवन की नीरसता को कम करेगा. ध्यान रहे लाव लाइफ में झूठ आपके पार्टनर को हमेशा के लिये आपसे जुदा कर देगा.

मिथुन राशि :-

सोशल मीडिया वेबसाइट पर रिश्ता ढूंढ रहे है तो अच्छा साथी मिल सकता है. नये प्रेम सम्बन्धों की शुरूआत हो सकती है. लेकिन सोच समझ कर आंकलन कर किसी को चुनियेगा. लव लाईफ में खुशियों की बढ़ोतरी हो रही है. दाम्पत्य जीवन में आशंका और अविश्वास घर कर सकता है.

कर्क राशि :-

शादी का ख्याल है तो दिन परफेक्ट है. अगर आज अपने प्रिय के साथ घूमने जा रहे हैं तो प्रोपोज कर दीजियेगा. धन का निवेश फायदा देगा मुचुअल फंड आदि में निवेश कर सकते हैं. सौम्यता आपकी पर्सनालिटी को नया रूप देगी. आप आज सबका मन मोह लेंगे.

सिंह राशि :-

आज आपको नया आइडिया आ सकता है. आपके प्रिय का फ़ोन आ सकता है नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी पति पत्नी की योजनायें आज साकार रूप ले सकती है.

कन्या राशि :-

मन हर्षित रहेगा और परिवार में शांति है. आत्मविश्वास से लबालब है. दिन प्रेम के लिये बेहतर है. हमसफर का साथ मिलेगा युवक युवतियों को मनपसंद साथी मिलेगा. दिन का पूरा फायदा उठायें. लव पार्टनर से नजदीकियाँ बढ़ेंगी. सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करेंगे.

तुला राशि :-

विवाह का रिश्ता आ सकता है. लाभ का दिन है. धन और रिलेशन दोनों में लाभ मिलेगा. कुछ नये व्यक्तियों से मेल जोल बढ़ेगा. लव लाइफ में भी ताजगी रहेगी. जो लोग अकेले हैं उन्हें साथी मिल सकता है. दिन रंगीन रहेगा.

वृश्चिक राशि :-

घर परिवार को लेकर मन परेशान रहेगा. प्रेम प्रसंगों के बारे में सोच समझ कर फैसला लें. संतान आपकी आज्ञा में रहेगी. कमाई में आज इजाफा होगा. बच्चों के लिये मन में आनन्द का भाव रहेगा.

धनु राशि :-

परिवारिक मामले में तनाव हो सकता है. जीवन साथी से नोक झोंक हो सकती हैं. भाई से बहसबाजी हो सकती है. घर में टेंशन होगी आप को ध्यान रखना है कि कोई आपसे झूठ बोलकर आपके सम्बन्ध खराब न करें. आपका प्रियतम आप पर विश्वास करता है.

मकर राशि :-.

आज आपके लिये खुशी का दिन है. लव रिलेशनशिप विवाह में बदल सकती है. माता-पिता को मनाना मुश्किल हो सकता है. लव पार्टनर आपकी कोई बात नहीं मानेगा.जिसके कारण आप उत्तेजित हो सकते हैं और नाराज हो सकते हैं. संयम से काम लेंगे तो रिश्ते सुधरेंगे.

कुंभ राशि :-

अपने जीवन साथी से भरपूर आनन्द, प्यार और सहयोग मिलेगा. उनके साथ के कारण लाइफ में भी लाभ होगा. मीटिंग्स में दिन व्यतीत होगा. इस कारण घर में समय कम दे पायेंगे प्रेम संबंधों में दिक्कत होगी. अपने प्रियतम से कार्यवश मुलाकात नहीं हो पायेगी.

मीन राशि :-

आज दिल खुश रहेगा परन्तु परिवार में किसी की सेहत खराब हो सकती है. जीवनसाथी से कोई ख़ुशी की खबर मिल सकती है पति पत्नी में आपसी मेल जोल व सामंजस्य का वातावरण रहेगा. शादीशुदा लोगों के लिए यह दिन सुखद रहेगा. मैसेज या फेसबक पर ही चैटिंग सम्भव हो सकती है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news