
मेष राशि :-
प्रेमी से दूरियां बन सकती हैं. रोमांटिक लाइफ में संयम और आंकलन की जरूरत है. अपनी पुरानी सोच को बदलने की जरूरत है. विवाह के डेट टल सकती है. ब्रेकअप हो सकता है. मैरिड है तो परिवार का सहयोग मिलेगा. उनकी मदद से अपने लक्ष्य को हांसिल कर पाएंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
उतावलापन रहेगा, ऊर्जावान रहेंगे. प्रेमी से बहुत सारी अपेक्षायें रखेंगे. अपने व्यवहार और बर्ताव में संयम रखें. अत्यधिक आतुरता या कामुकता रिलेशन खराब कर सकती है. अकेले हैं तो नये मित्र बनेंगे. अनैतिक सम्बन्धों में न उलझें यही आपकी लव लाइफ के लिये बेहतर है.
मिथुन राशि :-
प्रेमी के साथ सेलिब्रेट करने का दिन. मन थोड़ा विचलित रहेगा. रिलेशन में अनबन हो सकती है. थकान महसूस करेंगे. विवाहित दम्पत्ति में प्रेम की मधुरता बनी रहेगी. धन का आगमन भी हो सकता है.
कर्क राशि :-
लव पार्टनर कंफ्यूज हो सकता है. आपसे मदद की आशा करेगा. अन मैरिड कपल या लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल विवाह के लिए विचार कर सकते हैं.
सिंह राशि :-
विवाहित कपल के लिए दिन अच्छा है. अगर मैरिज पार्टनर ढूढ रहे हैं तो रिश्ता या साथी मिल सकता है. जीवनसाथी की खूबसूरती आकर्षित करेगी. उसके साथ ज्यादा समय बिताना चाहेंगे. अचानक लाभ होने की सम्भावना है.
कन्या राशि :-
परिवार की मदद से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. विदेश यात्रा का भी संयोग बन रहा है. माता की तबीयत खराब हो सकती है. यात्रा में कुछ अनजान लोगों से मुलाकात हो सकती है. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ दोस्ती न बढ़ाएं.
तुला राशि :-
बच्चों के कारण परेशान रहेंगे. भावनात्मक रिश्तों को सुधारने के लिए कंप्रोमाइज करना पड़ सकता है. शेयर सट्टे से नुकसान हो सकता है. नौकरी के कारण प्रेमी से दूरियां बढ़ेंगी.
वृश्चिक राशि :-
प्रेम और नौकरी दोनों में सफलता मिलेगी. तरक्की हो सकती है. लव रिलेशन में आपके सम्पर्क, मित्र और विहेवियर आपकी छवि को बिगाड़ सकते हैं. पति- पत्नी में ससुराल पक्ष को लेकर तनाव रहेगा. शांत रहने की कोशिश करें.
धनु राशि :-
लव रिलेशन में पुरानी चली आ रही गलतफैमियों को दूर करने का दिन. अगर आपका साथी आपसे दूर चला गया है तो वापिस आ सकता है. विद्यार्थियों के लिये दिन अनुकूल नहीं. बच्चे की तबीयत खराब हो सकती है.
मकर राशि :-
विवाहित दम्पत्ति में आपसी गलतफैमियां उत्पन्न हो सकती हैं. अपने क्रोध को संयम में रखें बात बढ़ कर कोर्ट कचहरी तक पहुँच सकती है. माता से लाभ प्राप्त होगा. लव पार्टनर को खुश करने के लिये खर्चा करेंगे.
कुंभ राशि :-
लव रिलेशन में नवीनता लाने का प्रयास करेंगे. दिल प्रसन्न रहेगा. प्रेमी के साथ दिन भर कनेक्शन बना रहेगा. पति-पत्नी के बीच संदेह उत्पन्न हो सकता है. प्यार में सन्देह की जगह नहीं होती. आपका प्यार भरा व्यवहार रिश्ते सुधार सकता है.
मीन राशि :-
नए लव रिलेशन बनने की संभावना है. प्रेमी का सहयोग मिलेगा. मैरिड कपल के बीच सामंजस्य बढ़ेगा. जीवनसाथी को आंखों की तकलीफ सता सकती है. जीवनसाथी का रोमांटिक स्वभाव प्रेम के संबंधों में ऊर्जा प्रदान करेगा.
Keep up with what Is Happening!