
मेष राशि :-
लव पार्टनर के साथ रोमांचित रहने वाले हैं. प्रेमिका की किसी बात पर नाराज हो सकते हैं. अविवाहित जातक शादी के लिए इच्छुक रहने वाले हैं.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
रोमांस और उत्साह भरा दिन, आपका लव पार्टनर आपकी सराहना कर सकता है. उत्साह और प्रेम भरा दिन, जीवनसाथी का साथ मिलेगा. आपका प्रेम भरा व्यवहार के कारण प्रेमी को आपके की तरफ अत्त्रक्टेड रहेगा . जीवन साथी के साथ रिश्ते और रंगीन हो सकते हैं, यात्रा दूरियां ला सकती है. प्रेमी को सरकारी नौकरी मिल सकती हैं. शेयर सट्टे से सावधान रहें.
मिथुन राशि :-
अविवाहित जातक लव पार्टनर की तलाश पूरी कर सकते हैं. लव लाइफ में साथी से झगड़ा होगा. प्रेमिका के साथ रोमांटिक स्थान की सैर पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. पत्नी से निकटता बढ़ेगी.
कर्क राशि :-
प्यार में अनश्चितता से अगर परेशान हैं तो मित्र की सलाह से अपने प्रियतम का दिन साथी से बात करें. आज कार्य सिद्ध होने की संभावना है. आपको मन चाहा साथी मिल सकता है. आपका मित्र भी आपकी सहायता करेंगे.
सिंह राशि :-
लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. प्रेमिका के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करने वाले हैं. शादीशुदा लाइफ में साथी से मनमुटाव रहने की संभावना है.
कन्या राशि :-
अपने सहकर्मी के साथ लव रिलेशन बन सकते हैं. साथ में यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. दिन रोमांचक और रोमांटिक भी किसी स्त्री से लाभ प्राप्त होगा. शाम को इकट्ठा समय बिताने का कार्यक्रम बन सकता है. दिन उपलब्धियों भरा रहेगा.
तुला राशि :
लव पार्टनर के प्रति निराशा का भाव रहेगा. संभव है लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो जाए. घरेलू मामलों को लेकर जीवनसाथी से विवाद खड़ा होगा. अविवाहित जातक शादी के लिए योग्य कन्या की तलाश पूरी कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि :-
आज खुशियों भरा दिन रहेगा. आप सजसंवर कर मित्र को मिलने जा सकते हैं. आपका रूप आकर्षण आपके प्रेमी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा. मन मतवाला है. नये मित्रों की तलाश में रहेंगे. पुराने लवर से मुलाकात हो सकती है. आप अपने अहंम भाव को रिश्तों में न आने दें.
धनु राशि :-
नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहल अच्छी तरह परख लें. हालांकि नया रिश्ता आपके लिए अच्छा हो सकता है. पार्टनर के चुनाव में जल्दबाज़ी करने से बचें. वैवाहिक जीवन में तनाव रहने वाला है.
मकर राशि :-
परिवार के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. आपकी आकर्षक प्रतिभा के कारण आपको लाभ मिल सकता है. युवक युवतियों के लिये दिन सरप्राइज ले कर आएगा. लव पार्टनर से उपहार मिल सकता है. लव पार्टनर का साथ आपके लिए लाभदायक हो सकता है. पिता के साथ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
कुंभ राशि :-
आज लव लाइफ के मसलों पर संभलकर चलने की जरूरत है. संभव है लव धोखा मिले. प्रेमिका को लेकर चिंतित रहने वाले हैं. नए प्रेमी युगल किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन राशि :-
महिलाओं से लाभ प्राप्त हो सकता है. आप भावनात्मक जल्दी हो जाते हैं, लवर एक्ससिटेड रहेगा और लव पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. पति पत्नी में लड़ाई हो सकती है. जिन जातकों के विवाह या रिश्ता टूट चुका है, थोड़ी कोशिश करने पर दुबारा मिलन हो सकता है. लव रिलेशन बेहतर होंगे.
Keep up with what Is Happening!