Thursday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (16 फरवरी) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (16 फरवरी) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Thursday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (16 फरवरी) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

आज आपका दिल रोमांटिक हो रहा है. लव पार्टनर या साथी के साथ लांग ड्राइव पर जा सकते है. लव मैरिज के योग बन रहे हैं. सगाई के लिए भी दिन शुभ है. अगर आपने अभी तक अपने प्रियतम को प्रपोज नहीं किया तो आज कर सकते हैं.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आपमें गजब का आकर्षण है, जो विपरीत लिंग के जातकों को आपकी ओर आकर्षित कर सकता है. मोबाइल और नेट चैटिंग पर ज्यादा समय बीतेगा. जरूरत है आज अपने ईगो को कंट्रोल करने की. उत्साहवश आप अपने प्रेमी या साथी पर ज्यादा खर्चा कर सकते हैं.

मिथुन राशि :-

साथी के साथ दूरियां बढ़ सकती है. जिस वजह से मन उदास रहेगा. वैवाहिक दंपत्ति में भी नोक-झोंक चलती रहेगी. सोशल साइट पर किसी विदेशी से प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं. संभल कर चलने का दिन है.

कर्क राशि :-

प्रेम विश्वास की नींव पर टिका होता है. आप की यही अभिव्यक्ति आपके लव पार्टनर को खुश कर देगी और आप के प्रेम की नैया किनारे लगेगी. हर प्रकार से फायदे का दिन है. धन-संपत्ति से फायदा मिल सकता है.

सिंह राशि :-

आपकी बुद्धिमता और सतर्कता के कारण आपको आज फायदा मिलेगा. किसी प्रकार के पारिवारिक साथी के साथ लड़ाई-झगड़े से आप बचें. पत्नी से धन के लाभ के योग बन रहे हैं. जिससे घर में समृद्धि आएगी.

कन्या राशि :-

प्रेम विवाह का ग्रीन सिग्नल परिवार से मिल सकता है. पति—पत्नी में आपसी तालमेल के कारण जीवन सुखमय होगा. संगी-साथी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. सरकारी नौकरी में तरक्की की संभावना है.

तुला राशि :-

आपका लव पार्टनर आपसे रूठ सकता है. अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल करें. कई नए मित्र जीवन में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन यही संभलने का समय भी है. किसी प्रकार का गलत व्यक्ति आपके जीवन की लय बिगाड़ सकता है. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें.

वृश्चिक राशि :-

आज आपका भाग्य पूरा साथ देगा. प्रेमी, जीवनसाथी के साथ लव रिलेशन में मजबूती आएगी. आपसी तालमेल जीवन में बहार ला सकती है. मन खुश होगा. जीवनसाथी की वजह से बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी आएगी.

धनु राशि :-

आज पूरा दिन यात्रा में गुजरेगा. आप अपने प्रेम का इजहार खुल्लम- खुल्ला जोर-शोर से करेंगें. प्रेमी आप पर विश्वास करेगा, लेकिन आपकी आदतें और चंचलता आपको गलत दिशा में ले जा सकती हैं. पति-पत्नी में ससुराल पक्ष को लेकर नोंक-झोंक हो सकती है.

मकर राशि :-

आज आपके लिए काफी शुभ दिन है. आज इस राशि के कुछ जातकों की सगाई हो सकती है. अकेले हैं तो लव पार्टनर मिल सकता है. आप अपने मित्रों के साथ समय बिताएंगे. पत्नी की तबीयत अगर खराब चल रही थी, तो वह अब बेहतर होगी. बहन आपके मन के मीत से मिलवाने में मदद कर सकती है.

कुंभ राशि :-

आज लव पार्टनर से अचानक खुशखबरी मिल सकती है. फेसबुक, सोशल साईट्स पर आपकी पोस्ट को काफी लाइक मिल सकते हैं. अपने प्रियतम के साथ अपनी फोटो अपडेट करें.

मीन राशि :-

प्रेम संबंधों के लिये दिन सामान्य रहेगा. लव पार्टनर के साथ शाम बिता सकते हैं. मोबाइल पर ज्यादा बातें होंगी. माता-पिता की सलाह आपके जीवन में तरक्की लाएगी.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news