
मेष राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित-सा रहेगा. दिल की तरंगों में उतार-चढ़ाव रहेगा जिसकी वजह से प्रेमी जीवन में धुंधलका-सा छाया रहने की आशंका है. परेशान मत होइए, खुशी और गम की कहानी साथ-साथ चलती रहती है. अगर आज दुखी हैं तो कल अच्छा होगा.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
आज आपको अपने पार्टनर की तरफ से कोई खास गिफ्ट मिल सकता है. रिश्तों में आ रही कड़वाहट दूर होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. लंबे समय बाद आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
मिथुन राशि :-
लव लाइफ को लेकर आज के दिन की कुछ प्लानिंग आपने पहले से की हैं तो उनके फ्लॉप होने के योग बन रहे हैं. कभी-कभार ऐसा होता है जिसे लेकर आपको बहुत परेशान नहीं होना चाहिए. प्रेमी से नहीं मिल पाते हैं तब कुछ समय आज घर ही बिताएं.
कर्क राशि :-
पार्टनर के परिवार वालों के साथ वाद विवाद हो सकता है इसका असर आपके अपने प्रेम संबंधों पर पड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसलिए किसी भी तरह के झगड़े में पड़ने से बचें.
सिंह राशि :-
ऊपर से तो सब सामान्य दिख रहा है लेकिन आपका मन कह रहा है कि कुछ है जो ठीक नहीं है. क्या है! वह भी आप समझ नहीं पा रहे होंगे. कुछ पल आँखें मूँदकर बैठे और समझे कि क्या कमी है. सबसे जरुरी यह है कि अपनी बात को प्रेमी के साथ शेयर जरूर करें.
कन्या राशि :-
आज आप अपनी लव लाइफ की चर्चा परिवार वालों के साथ कर सकते हैं. हो सकता है आपको सभी का सपोर्ट भी मिल जाए.
तुला राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर आज का दिन आपके लिए खास बना हो सकता है. क्या हो रहा है और क्या होने वाला है जैसी बातों को छोड़कर आप केवल मस्ती के मूड में रहेंगे. अभी और आज में केवल प्रेम में डूबे रहना आपका मकसद रहेगा.
वृश्चिक राशि :-
इस राशि के जातकों को आज अपना लव पार्टनर मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. शादी के शुभ योग भी बन रहे हैं. घर परिवार में शादी का प्रस्ताव आ सकता है.
धनु राशि :-
बहुत सी बातें ऐसी हैं जो प्रेमी अभी भी आपके विषय में नहीं जानता होगा. बातों को छिपाने में आप आनंदित भी महसूस कर रहे होगें और आज भी कुछ ऐसा चूहे-बिल्ली वाला खेल आप प्रेमी के साथ खेल सकते हैं. ध्यान रहे कि कभी-कभी गेम पलट भी जाता है.
मकर राशि :-
आपके लिए आज का दिन शानदार रहेगा. किसी जरूरी कार्य में पार्टनर का साथ मिलेगा. लेकिन शादीशुदा जातकों का अपने पार्टनर के साथ किसी न किसी बात पर झगड़ा हो सकता है.
कुंभ राशि :-
अगर कुछ तनाव या मतभेद आप दोनों के मध्य चल रहा था तो वह आज खत्म होने की संभावना बन रही है. इससे आपका मूड बहुत अच्छा होगा और कुछ रोमांचक करने का मन होगा. कुछ ऐसा जो आपने अभी तक ट्राई नहीं किया होगा.
मीन राशि :-
आज आप अपने लव पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. जिससे रिश्ते में हो रही उलझन का आज अंत हो सकता है.
Keep up with what Is Happening!