Thursday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (23 फरवरी) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (23 फरवरी) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Thursday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (23 फरवरी) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

यदि आप चिड़चिड़ाहट महसूस कर रहे हैं, तो कुछ भी बोलने से पहले सोचें, खासतौर पर अपने पार्टनस से, वरना आपका रिश्ता खराब हो सकता है. हो सकता है आपकी बोली किसी बात से आपका पार्टनर हो जाए.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

लव बर्ड्स के लिए रोमांस भरा दिन , लव जीवन में कुछ कर दिखाने का मन करेगा. घर वालो से लवर को मिला सकते है विवाह का जिक्र भी कर सकते है आपका प्रेमी आपकी इस भावना को पसन्द कर सकता है. मन मतवाला है, नये लव पार्टनर बन सकते हैं. विवाहित दम्पत्ति सतर्क रहें अचानक खर्चा आ सकता है.

मिथुन राशि :-

जिनसे आप प्यार करते हैं उनके साथ मिलने का प्लान करें. इससे आपका रिश्ता बेहतर होगा. यदि आप एक नए रिश्ते की तलाश में हैं तो घर पर ना बैठें, बल्कि बाहर जाएं और नए-नए लोगों से मिलें और बात करें.

कर्क राशि :-

लव रिलेशन को लेकर नवयुवकों के लिए दिन उत्तम . लव बर्डस को भी अपने प्रेम को लेकर सीरियस होने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया पर छाए रहेंगे लव मैरिज में इच्छुक युवक युवतियों की इच्छा आज पूरी होने की सम्भावना है. प्रेमी आपके मन की बात शायद न समझ पाएं. कुछ जातक अपने लव रिलेशन से बोर हो सकते हैं, जिस कारण प्रियतम रूठ सकता है.

सिंह राशि :-

आज आप अपने पार्टनर के साथ घर पर समय बिताने के बजाय बाहर डेट पर जाएं. ऐसा करना आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा और एक नए मोड़ पर भी ले जाएगा. इसके अलावा अपने डेट को और यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें.

कन्या राशि :-

रोमांस से दिल दिमाग भरा है. प्रेम में कॉंफिडेंट महसूस करेंगे वर्किंग, पार्टनर्स से खुशखबरी मिल सकती है. आप अपना पार्टनर अगर ढूंढ रहे है तो वह कार्यस्थल पर मिल सकता है. लवर के साथ मूवी या किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं. बच्चों का साथ समय बीतेगा.

तुला राशि :-

यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई लड़ाई हुई है तो आज आप उनसे बैठकर बात जरूर करें. बात करने से हो सकता है चीजें समझ में आए और आप लड़ाई सुलझा पाएं. लेकिन यदि आप बात नहीं करेंगे तो आपके रिश्ते में दरार आ सकती है.

वृश्चिक राशि :-

आपको लगेगा की लव रिलेशन में सब गलत हो रहा है आप जिससे प्यार करते हैं, उससे अच्छा ताल-मेल नहीं मिलेगा तनाव भरा का दिन है. लव पार्टनर पर अधिक खर्चा कर सकते हैं. मैरिड कपल के बीच प्रेम बढ़ेगा सदभावना बढ़ेगी, लेकिन कहीं न कहीं नौकरी को लेकर परेशानी रहेगी.नौकरी में आपका जोश रंग लाएगा,तरक्की हो सकती है.

धनु राशि :-

अगर आपका पार्टनर आपको कुछ बोलता है तो आप बुरा मत मानिएगा क्योंकि हो सकता है उन्हें किसी बात की परेशानी होगी. उनसे बहस करने से भी बचें वरना आपकी लड़ाई आपके रिश्ते को खराब कर दे.

मकर राशि :-.

प्रेम के लिए अनुकूल दिन. दिमाग में रोमांस प्रेमी की छवि छाए रहेगी. एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के कारण परेशानी हो सकती है. साथी कुछ नामुमकिन मांग कर सकता है. घर वालो का साथ मिलेगा. युवक-युवतियों को नया साथी मिल सकता है, लव रेलशन कायम हो सकता है माता से परेशानी झेलनी पड़ सकती है उतावलापन रहेगा. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, अनैतिक लव रैलाशन से प्रेमी उदास हो सकता है.

कुंभ राशि :-

आज के दिन को अच्छा बनाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी. प्रेम जीवन में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. कभी आपको आपके प्रिय से प्रेम महसूस होगा और कभी उनसे झड़प भी हो सकती है. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को आज मिले-जुले अनुभव होंगे. संतान से कुछ ऐसी बात पता लगेगी जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे. परिवार का माहौल ठीक ठीक-ठाक रहेगा. काम के सिलसिले में आप की पकड़ मजबूत होगी और आप अच्छा काम करेंगे. आपके बॉस भी आपसे खुश रहेंगे. कार्य थोड़े अधिक होंगे जिन पर ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर हो सकता है.

मीन राशि :-

आज आप व्यावहारिक मामले निपटाने में सफल रहेंगे. आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में मदद करेगा. आप अपने प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि करेंगे. आपको सफलता के नए मार्ग प्राप्त होंगे. सभी पक्षों का सही से मूल्यांकन करने के बाद ही कोई निर्णय लें. आप जो भी काम हाथ में लेंगे, बाद में उससे पीछे हटने का मौका आपको नहीं मिल पाएगा. स्वयं पर विश्वास कर भरपूर प्रयास करें. धन प्राप्ति सुगम होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news