Tuesday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका मंगलवार (28 फरवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

जानिए 28 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
Tuesday Horoscope: जानें कैसा होगा आपका मंगलवार (28 फरवरी) का दिन, पढ़ें राशिफल

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 28 फरवरी 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि :-

आज किसी बात को जानने के लिए मन उत्साहित रहेगा. खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब होंगे. किसी जरुरी काम में आज आपको सफलता मिलेगी. मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आप उनकेसाथ बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे. दूसरों के प्रति आपकी सोच सकारात्मक बनी रहेगी. मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, मन प्रसन्न रहेगा.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज आप लड़ाई-झगड़े से दूरी बनाकर रखेंगे. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. परिवार का कोई सदस्य आपकी बुराई आपके जीवन साथी से कर सकता है, जिसके कारण आप दोनों के बीच आपसी मतभेद बढ़ सकता है. नए व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे और संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. किसी भी राजनैतिक गतिविधि का खुलेआम विरोध ना करें, मानहानि हो सकती है. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे.

मिथुन राशि :-

आपके लिए आज का दिन मिला जुला असर देगा. परिवार केे छोटों से आपको प्रेम मिलेगा और परिवार का माहौल भी बढ़िया रहेगा और काम के सिलसिले में आपको अच्छे अच्छे नतीजे हासिल होंगे. ऑफिस में किसी के साथ अच्छा व्यवहार आपको उन्नति देगा. दांमपत्य जीवन में कुछ समस्याएं हो सकती हैं और आपके जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है. प्रेम जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा लेकिन भाग्य मजबूत रहेगा.

कर्क राशि :-

आज बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ेगी. आपका दिन मिलाजुला रहेगा. आज किसी से बात करते समय आपको विनम्र स्वभाव का प्रयोग करना चाहिए. इससे लोगों पर आपका प्रभाव पड़ेगा. अगर आप बिल्डर हैं,तो आज आपको बहुत ही सोच-समझ कर निवेश करना चाहिए. किसी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले आपको वर्क प्लान जरूर तैयार कर लेना चाहिए. इससे आपको काम में फायदा होगा.सेहत के मामले में आप खुद को थोड़ा थका महसूस कर सकते हैं. मंदिर में शहद की शीशी दान करें, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

सिंह राशि :-

आज व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें. आप अपनी बात रखने के लिए बहुत तैश में आ सकते हैं. आप किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे और आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे. दाम्पत्य जीवन प्रेमपूर्वक व्यतीत होगा. जरूरतमंद को भोजन कराएं, जीवन में आप सफल होंगे. बड़ों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं.

कन्या राशि :-

आज भी आपके खर्चों में तेजी बनी रहेगी जो कि शाम तक जारी होगी. उसके बाद स्थिति सुधरेगी. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और एक दूसरे अच्छे से समझ पाएंगे. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपका तेज दिमाग आपके बहुत काम आएगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज समस्या का सामना करना पड़ेगा. उनके प्रिय की सेहत बिगड़ सकती है. शादीशुदा जातकों को संतान के स्वास्थ्य के बारे में विचार करना चाहिए. शिक्षा में रुकावट आएगी.

तुला राशि :-

आज किसी खास काम के लिए आपके मन में कोई नया विचार आयेगा, जिससे आप जल्द ही काम शुरू करेंगे. लेकिन आज दिन खत्म होते-होते आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपका कोई काम पूरा नहीं हो पाया है, जिससे आप थोड़ा परेशान होंगे. बेहतर होगा आज दिन की शुरुआत में ही अपने कामों की रूपरेखा बना लें. शाम को परिवार वालो के साथ समय बिताने पर आप राहत महसूस करेंगे. प्रॉपर्टी के काम से जुड़े लोगों को कोई अच्छी डील मिलने की संभावना है. हनुमान मंदिर में सिंदूर भेंट करें, रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें.

वृश्चिक राशि :-

आज पढ़ाई लिखाई में तरक्की होगी. काम में मन नहीं लगेगा. पार्टनरों से मतभेद हो सकता है. छोटी-छोटी बातों में तनाव रिश्तों को कमजोर कर सकता है. पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल रहेगा. माता-पिता को खुश करना आपके लिए मुश्किल होगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपका ताल-मेल बेहतरीन होगा. आपका स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा, लेकिन आपको पेट से संबंधित बीमारियों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.

धनु राशि :-

आज आपको थोड़ा ध्यान से रहना होगा क्योंकि आपके कई बनते हुए काम अटक सकते हैं. भाग्य कमजोर रहेगा और इस वजह से स्थिति में उतार-चढ़ाव आ सकता है. परिवार का बर्ताव आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन काम के सिलसिले में आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों पर आश्रित रहना पड़ेगा.  परिवार के छोटे भी आपका साथ देंगे और जो आवश्यकता होने पर उनसे आपको आर्थिक मदद मिल सकती है. स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा लेकिन मानसिक रूप से आप काफी तनावपूर्ण स्थितियों में होंगे. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहने की उम्मीद की जा सकती है.

मकर राशि :-

आज आपको अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिये कुछ अच्छे मौके मिलेंगे. घर के किसी काम को लेकर आप कोई बड़ा फैसला लेंगे| संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिलेगी.पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला आज सुलझ जायेगा. आज ऑफिस के किसी काम से आपको दूसरे शहर में यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा. मंदिर में मसूर की दाल भेंट करें, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.

कुंभ राशि :-

भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. बहुत दिनों के बाद किसी अपने से मिलने का मौका मिलेगा. नवीन कार्य की शुरुआत आज लाभकारी रहेगी. आपसे जलने वाले लोग आपके पद व प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के प्रयास भी कर सकते हैं. यात्रा के लिए आज का दिन ठीक नहीं है. अपना रुख नरम रखें और अनावश्यक बहस से बचें. मनोरंजन के लिए समय निकालेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा.

मीन राशि :-

आज आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी पड़ेगी नहीं तो स्थितियां आपके हाथ से निकल सकती हैं. इनकम में कमी रहेगी. किसी बात को लेकर किसी रसूखदार आदमी से झगड़ा हो सकता है. परिवार का बर्ताव थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को आज खुशी होगी. उनके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. एक दूसरे से गलतफहमी की वजह से लड़ाई हो सकती है. भाग्य की वजह से काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news