
मेष राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अपनी भावनाओं के प्रति आप इतने ज्यादा भावुक हो जाते हैं कि आप यह तक भूल जाते हैं, जो रास्ता आप चुन रहे हैं वह दोनों के लिए ठीक है भी या केवल आपके लिए ही सही है।
वृषभ राशि / वृष राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर दिन अच्छा कहा जाएगा। आप जानते हैं कि प्रेमी आपकी ओर अत्यधिक आकर्षित है लेकिन उसकी अंदर कि झिझक अभी तक गई नहीं है जिसकी वजह से वह कुछ कह नहीं पाता है। उसकी भावनाओं की तार को छेड़ने में मदद करें।
मिथुन राशि :-
प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित सा कहा जाएगा। आपका प्रेमी आज खुद मे ही व्यस्त रह सकता है। यूं कहें कि वह आत्मकेन्द्रित रहेगा। आप खुद को नजर अंदाज महसूस करेंगे। स्थिति से मुंह मोड़ने की बजाय आप प्रेमी को अपनी उपस्थिति का अहसास कराएं।
कर्क राशि :-
रोमांस की बात की जाए तो आप प्रेम संबंधों की चरम सीमा पर स्थित हैं। यहां आपके संबंधों में चुलबुलाहट देखी जा सकती है। आज इस मोड़ पर आप एक-दूसरे के साथ ही फ्लर्ट करने के मूड में रहेंगे। लव-लाइफ को बहुत खूबसूरती से एंजॉय करेंगे।
सिंह राशि :-
प्रेमी का साथ पाते ही आपकी धड़कनें बढ़ जाती हैं लेकिन आज इन धड़कनों पर कुछ काबू पाने की आवश्यकता है। आप दोनों जब भी बात करें तो बातों ही बातों में इतने ना खो जाएं कि कुछ ऐसा वायदा कर दें जिसका निभना कठिन हो जाए।
कन्या राशि :-
ग्रह स्थिति मिले-जुले फल प्रदान करने वाली है। आपकी रिलेशनशिप इतने दिनों से चली आ रही है फिर भी आज आप एक-दूसरे को प्रभावित करने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं। प्रभावित करने की बजाय एक-दूसरे को समझने का प्रयास ज्यादा करें।
तुला राशि :-
प्रेमी के सामने आप यह दिखाने की कोशिश ना करें कि आपको कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है बल्कि ईमानदारी से अपनी भावनाओं को प्रकट करें। आप अपनी भावनाओं का इजहार करेंगे तो प्रेमी भी खुलकर सामने आएगा और अपनी बात कह पाएगा।
वृश्चिक राशि :-
लव लाइफ को आज बेहतर बनाने का मौका मिलने वाला है। आप बहुत से वायदे प्रेमी से लेने का सोच तो रहें होगें लेकिन भीतर ही भीतर भय भी रहेगा। प्रेमी किसी किसी बात के लिए वचनबद्ध होगा या नहीं, इसी बात को लेकर डर महसूस कर सकते हैं।
धनु राशि :-
बहुत दिन से मुलाकात ना होने से आप आने वाले समय की कुछ प्लानिंग कर सकते हैं। लाॉकडाउन खुलने के बाद एकदम से क्या किया जाए, इसी उधेड़बुन में बहुत सी कल्पनाएं करने में समय बीत सकता है। जिन बातों का कोई वजूद नहीं है उन पर चर्चा करके टाइम पास कर सकते हैं।
मकर राशि :-
वर्तमान में जो संबंध चले आ रहे हैं उनमें आज बोरियत महसूस कर सकते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आप रोज-रोज वही पुरानी घिसी-पिटी बातें दोहरा रहे हैं। इसके लिए आपको अपने अंदर की प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए जिससे कि लव-लाइफ जीवंत हो उठे।
कुंभ राशि :-
लव लाइफ के अलावा यदि हाल-फिलहाल में आपकी किसी से बातचीत हुई है तब आप उसके प्रति आकर्षण का अनुभव कर सकते हैं। आप उस व्यक्ति को बातचीत आगे बढ़ाने का प्रपोजल दे सकते हैं। अगर मान जाए तो आप लक्की होगें।
मीन राशि :-
प्रेम संबंध अगर अभी तक नहीं बने हैं या टूट गए हैं तब ऐसे व्यक्ति से बातचीत हो सकती है जिसका नजरिया जीवन के प्रति बहुत ही आशावादी होगा और अत्यधिक उत्साही व्यक्ति होगा। उससे मिलकर आप भी ऊर्जा से भर उठेंगे।
Keep up with what Is Happening!