
मेष राशि :-
आज इस राशि वालों पर प्यार की बहार कुछ अधिक ही मेहरबान रहने वाली हैं. सिंगल को अपना प्यार मिलेगा. गृहस्थों को गुड न्यूज और अन्य को लव लाइफ में मनचाहा सुख प्राप्त होगा.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
दिन सार्थक है. प्रेम के संबंधों में मजबूती आएगी. आपके लिव इनरिलेशन घर पर उजागर हो सकते है. अपने रिलेशन को आप घर परिवार में डिस्कस करें. सोशल मीडिया पर चैटिंग कर अपनी पिक्चर अपलोड करेंगे. शादीशुदा लोगों के बीच धन और खर्चों को लेकर तनाकशी हो सकती है.
मिथुन राशि :-
आज लव लाइफ को लेकर स्वार्थी न बनें. केवल अपने शारीरिक और मानसिक सुख पर ध्यान न देकर साथी की इच्छाओं को भी पूरा करने के बारे में सोचें. सिंगल को शादी प्रपोजल मिलेगा.
कर्क राशि :-
जीवन में सुख शांति की कमी महसूस करेंगे अपने जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है. लव लाइफ बेहतर होगी लवर गिफ्ट दे सकता है. विवाहित लोग भविष्य की प्लानिंग के लिए निवेश सोच समझ कर करें. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं.
सिंह राशि :-
आज कोई दिलफेंक आशिक आपके दिन को मस्ती भरा बनाए रखेगा. हंसी-ठिठोली और प्यार-मोहब्बत का सुखद एहसास होगा. लव लाइफ में मनचाहा लुत्फ उठाने के लिए विशेष प्रयत्न करने होंगे.
कन्या राशि :-
लव पार्टनर किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है. उसे सही स्थिति के बारे में बताएं. लवर को परिवार से मिलवाने ले जा सकते है पति- पत्नी अगर सास-ससुर को लेकर तनाव रहेगा. आज आप बेझिझक अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करें. प्रेमी के साथ करीबियां बढ़ेगी.
तुला राशि :-
अपने रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए साथ में अच्छा वक्त बिताएंगे और कहीं छोटी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. सिंगल को सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइफ पार्टनर मिलने की संभावना है.
वृश्चिक राशि :-
अनमैरिड कपल, लव पार्टनर के लिए दिन खुशियां लाया है. परिवार को लोग सहयोग देंगे हर प्रकार से अनुकूल दिन है. बच्चों से खुशखबरी मिल सकती है. प्यार के मतवाले पल एक साथ गुजारेंगे. किसी भी प्रकार की रोक- टोक पसंद नहीं आएगी. विदेश से फयदा मिलेगा.
धनु राशि :-
आज आपका दिल चाहेगा सब कुछ छोड़कर केवल लव लाइफ को वक्त दें लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा. अपनी ही उलझनों में उलझें रहेंगे, चाहकर भी पार्टनर के साथ अच्छा वक्त नहीं बिता पाएंगे.
मकर राशि :-
अपने प्रेमी के साथ चाहते हुए भी समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे. इसी कारण मन-मुटाव हो सकता है. गिफ्ट खरीद कर ले जाएं ,लवर मान सकता है. व्यापार में निवेश कर सकते है. बच्चों से खुशखबरी मिल सकती है. आप अपनी दिक्कत प्रेमी के समक्ष रख सकते है. उसका साथ मिलेगा.
कुंभ राशि :-
आज इंटिमेसी के दौरान साथी के कुछ एक्शन रोष पैदा करेंगे. जिससे दोनों में मनमुटाव रहने की संभावना है. प्रेम को विवाह में बदलने में कामयाब होंगे लेकिन उसके लिए किसी करीबी की मदद लेनी पड़ सकती है.
मीन राशि :-
प्रेमी और परिवार के साथ व्यर्थ की बात पर झगड़ा हो सकता है. पार्टनर काम में उलझा रहेगा जिन युवक-युवतियों का ब्रेकअप हो चुका है या अकेले है अथवा साथी की तलाश है तो उनके लिए खुशियां लाएगा. लव पार्टनर के साथ शाम को घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेमी को प्यार से बांधने की कोशिश करें.
Keep up with what Is Happening!